रविवार, 24 दिसंबर को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित करने के बाद, खेल मंत्रालय ने महासंघ के मामलों के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए भारतीय ओलंपिक संघ से एड-हॉक कमेटी गठित करने की गुजारिश की है. रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने IOA अध्यक्ष को यह सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है कि WFI के मामलों को भारत के राष्ट्रीय खेल विकास संहिता-2011 में NSF की परिभाषित भूमिका के अनुसार नियंत्रित किया जाए, जिसमें एथलीटों का चयन, भागीदारी के लिए प्रविष्टियां, अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में खिलाड़ियों की भागीदारी, खेल गतिविधियों आदि का आयोजन शामिल हैं.
मंत्रालय ने आगे कहा कि कुश्ती एक ओलंपिक खेल है और WFI भारतीय ओलंपिक संघ का एक संबद्ध सदस्य है और WFI के पूर्व पदाधिकारियों के प्रभाव और नियंत्रण से उत्पन्न मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, शासन के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं.
यह फैसला मंत्रालय द्वारा नवनिर्वाचित निकाय को निलंबित करने के कुछ घंटों बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि 'नवनिर्वाचित निकाय पूर्व पदाधिकारियों के पूर्ण नियंत्रण में प्रतीत होता है.'
पूर्व WFI चीफ के करीबी बने थे संगठन प्रमुख
गुरुवार को WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को संगठन का नया प्रमुख चुना गया था. इस फैसले के बाद भारतीय पहलवानों विरोध किया था और साक्षी मलिक ने फैसले के बाद ही पहलवानी सन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. इसके एक बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया.
बता दें कि बृजभूषण सिंह की नियुक्ति का पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने विरोध किया था. पिछले दिनों पूर्व WFI चीफ के खिलाफ पहलवानों ने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया था और यौन दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
WFI की निर्वाचित संस्था रद्द करने के बाद बृजभूषण ने क्या कहा?
केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से भारतीय कुश्ती महासंघ की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित करने के बाद, डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने पहलवानों के लिए 12 साल काम किया है. समय बताएगा कि क्या मैंने न्याय किया है. ब फैसले और सरकार के साथ बातचीत महासंघ के निर्वाचित लोगों द्वारा की जाएगी.
बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं कुश्ती खेल से संन्यास ले लिया है. मैं इससे नाता तोड़ चुका हूं.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुए और निकाय का गठन किया गया... अब यह उनका (महासंघ के सदस्यों का) निर्णय है कि वे सरकार से बात करना चाहते हैं या कानूनी कार्रवाई करना चाहते हैं. अब मेरा कुश्ती से कोई लेना-देना नहीं है और मुझे आने वाले लोकसभा चुनाव को देखना है.बृजभूषण शरण सिंह, पूर्व WFI अध्यक्ष
जूनियर नेशनल चैंपियनशिप गोंडा में करवाने पर खिलाड़ियों ने सवाल उठाया था. इसपर बृजभूषण सिंह ने कहा कि संजय सिंह मेरा रिश्तेदार नहीं है.
नंदिनी नगर में खेल करवाने का फैसला आननफानन में लिया गया क्योंकि खिलाड़ियों को साल बर्बाद न हो. सारे फेडरेशन ने हाथ खड़े कर दिए थे. तब नंदिनी नगर में ये फैसला लिया गया. इसके लिए 25 फेडरेशन ने लिखित और मौखिक सहमति दी.
कुश्ती संघ के चुनाव में संजय सिंह की जीत पर बीजेपी सांसद बृजभूषण ने अपना दबदबा कायम होने का दावा किया था...इसको लेकर पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत हासिल हुई, हमने अपना दम दिखा दिया. अब इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)