भारतीय कुश्ती संघ में अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के बाद भूचाल आया हुआ है. आज सुबह 10 बजे अयोध्या में शुरू होनी वाली भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की एजीएम की बैठक चार हफ्तों के लिए रद्द कर दी गई है. बता दें कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह आज इस एजीएम में अपना पक्ष रखने वाले थे. बृजभूषण सिंह के निजी सचिव सोनू सिंह ने यह जानकारी मीडिया से साझा की है
बता दें भारत के दिग्गज पहलवानों का अपने ही फेडरेशन के खिलाफ चल रहा धरना 21 जनवरी को खत्म हो गया था. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों की जांच दो समितियों के हवाले की जाएगी. समिति में योगेश्वर दत्त, अलकनंदा अशोक, मैरी कॉम, सहदेव यादव, डोला बनर्जी, श्लोक चंद्रा और तलीशा रे शामिल हैं. ये कमेटी 8 से 10 दिन में आरोपों की जांच करके अपनी रिपोर्ट जमा करेगी.
इस बीच, डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित कर दिया गया है. विनोद तोमर ने 21 जनवरी को बृजभूषण सिंह का समर्थन करते हुए धरने पर बैठे पहलवानों की मंशा पर सवाल उठाए थे. तोमर ने बृजभूषण का बचाव करते हुए कहा था कि उन पर लगे आरोप निराधार हैं. तोमर ने कहा था,
आरोप तो बिलकुल निराधार हैं, पहलवानों को धरने पर बैठे हुए तीन दिन हो गए लेकिन उन्होंने अभी कोई सबूत पेश नहीं किया. मैं 12 सालों से उनके साथ जुड़ा हूं और मैेने कभी ऐसा कोई आरोप नहीं देखा.
पहलवानों के धरने और उत्पीड़न के आरोपों के बाद खेल मंत्रालय ने शनिवार (21 जनवरी) को कुश्ती संघ के अतिरिक्त सचिव विनोद तोमर को सस्पेंड कर दिया है. खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा शिकायतें विनोद तोमर से ही थी.
आइए नजर डालते हैं शुरू से लेकर अब तक बड़े घटनाक्रमों पर
18 जनवरी को सुबह करीब 11.30 बजे, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक करीब 30 बड़े पहलवानों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए.
विनेश फोगाट और बजंरग पुनिया ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए
बृजभूषण सिंह, जो बीजेपी से सांसद भी हैं, ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है
खेल मंत्रालय ने बृजभूषण को 72 घंटे में आरोपों पर जवाब देने के लिए कहा.
दिल्ली महिला आयोग ने भी खेल मंत्रालय को नोटिस जारी करके FIR दर्ज कराने की मांग की
19 जनवरी को पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने पहलवानों से मुलाकात की और भरोसा दिलाने की कोशिश की
19 जनवरी को ही रात में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी विरोध कर रहे पहलवानों से अपने घर पर मुलाकात की
20 जनवरी को ही भारतीय ओलंपिक समिति ने आरोपों की जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया
देर शाम सरकार ने WFI की सभी गतिविधियों को तब तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया जब तक कि ओवरसाइट कमेटी औपचारिक रूप से नियुक्त नहीं होती
WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ दूसरे दौर की वार्ता खत्म होने के बाद विनेश फोगाट, बजंरग पुनिया, साक्षी मलिक और विजय दहिया सहित कई पहलवानों ने अपना धरना खत्म किया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)