ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsSL: भारत को मिला 147 रन का लक्ष्य, शनाका ने बनाए शानदार 74 रन

भारतीय गेंदबाजों ने जमकर लुटाए अतिरिक्त रन. 20 ओवर में दिए 21 अतिरिक्त रन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए हैं. श्रीलंका की तरफ से डासुन शनाका ने शानदार 74 रन की पारी खेली.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारी पहले ही कुछ ओवर्स में बुरी तरह लड़खड़ा गई. एक समय श्रीलंका ने 29 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद चांदीमल और डासुन शनाका ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की. लेकिन 60 रन पर चंडीमल हर्षल पटेल का शिकार बन गए.

शनाका ने अकेले लड़ा किला

एक तरफ से श्रीलंकाई बल्लेबाज ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए, वहीं दूसरी तरफ शनाका ने 74 रन की शानदार पारी खेली. छठवें विकेट के लिए शनाका ने चमिका करुणारत्ने के साथ मिलकर 86 रन की साझेदारी की. दिलचस्प यह रहा कि इस साझेदारी में करुणारत्ने ने 19 गेंदें खेलकर सिर्फ 12 रन का योगदान दिया. बता दें भारत के गेंदबाजों ने जमकर अतरिक्त रन दिए. पूरे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अतिरिक्त के तौर पर 21 रन लुटाए.

पढ़ें ये भी:

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×