ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबरदार....आ रहा है भारतीय गेंदबाजों का काल! नाम है एबी डिविलियर्स

डिविलियर्स ने टीम इंडिया के खिलाफ खूब रन बनाए हैं,भारत के खिलाफ उनका औसत करीब 52 का है और स्टाइक रेट तो 111.44 का है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शनिवार को जब टीम इंडिया जोहन्सबर्ग के ऐतिहासिक मैदान पर वनडे सीरीज का चौथा मैच खेलने उतरेगी तो उनके पास मौका होगा कि वो पहली बार प्रोटियाज धरती पर कोई वनडे सीरीज जीतें. अभी तक 6 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से आगे है. डरबन, सेंचुरीयन और केपटाउन में हुए तीनों मुकाबलों में विराट कोहली की टीम इंडिया ने जीत दर्ज की.

इतिहास पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ 45-35 का हार-जीत का रिकॉर्ड है. हाल ही में हुई वनडे सीरीज में भी द. अफ्रीका ने टीम इंडिया को करारी मात दी. पिछली तीनों द्विपक्षीय सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया.

डिविलियर्स ने टीम इंडिया के खिलाफ खूब रन बनाए हैं,भारत के खिलाफ उनका औसत करीब 52 का है और स्टाइक रेट तो 111.44 का है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट में 1991 में दोबारा से कदम रखने के बाद से साउथ अफ्रीका ने अपने घर में 42 द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं जिनमें से 6 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. आखिरी बार उन्होंने अपने घर में सीरीज 2013 में हारी थी. तब पाकिस्तान ने उन्हें 2-1 से हराया था लेकिन उसके बाद से प्रोटियाज टीम ने घर में लगातार 8 सीरीज जीतीं.

0

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का बुरा हाल

साउथ अफ्रीका 50 ओवर क्रिकेट की एक बेहद मजबूत टीम है. उन्हें हराना कभी भी किसी भी मैदान पर आसान नहीं होता लेकिन हालिया सीरीज में उनका प्रदर्शन देखकर निराशा होती है. बल्लेबाज तो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. भारत के दो स्पिनर्स के सामने प्रोटियाज टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई है. बल्लेबाज समझ ही नहीं पा रहे कि चहल और यादव को कैसे खेलें.

डिविलियर्स ने टीम इंडिया के खिलाफ खूब रन बनाए हैं,भारत के खिलाफ उनका औसत करीब 52 का है और स्टाइक रेट तो 111.44 का है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिविलियर्स बढ़ा पाएंगे मनोबल?

जोहन्सबर्ग के मैदान पर जब साउथ अफ्रीकी टीम चौथे वनडे के लिए मैदान पर उतरेगी तो उन्हें इस बात की तसल्ली तो होगी कि उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टीम में है. डिविलियर्स वनडे फॉर्मेट के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. फिलहाल आईसीसी रैंकिंग में वो विराट कोहली से नीचे दूसरे स्थान पर हैं.

डिविलियर्स ने टीम इंडिया के खिलाफ खूब रन बनाए हैं,भारत के खिलाफ उनका औसत करीब 52 का है और स्टाइक रेट तो 111.44 का है

डिविलियर्स ने टीम इंडिया के खिलाफ खूब रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ उनका औसत करीब 52 का है और स्टाइक रेट तो 111.44 का है. भारत के खिलाफ पिछले 8 मैचों में डिविलियर्स ने 4 शतक ठोके हैं.

डिविलियर्स ने टीम इंडिया के खिलाफ खूब रन बनाए हैं,भारत के खिलाफ उनका औसत करीब 52 का है और स्टाइक रेट तो 111.44 का है

डिविलियर्स को जो बात सबसे ज्यादा स्पेशल बनाती है वो ये कि मैदान में चारों तरफ रन बनाते हैं. डिविलियर्स ने उपमहाद्वीप हालातों में स्पिनर्स के खिलाफ खूब रन बनाए हैं. उनका फुटवर्क और स्पिनर्स को समझने की कला बेहतरीन है. स्पिनर्स के खिलाफ वो बड़ा शॉट खेलने से नहीं घबराते और यही कारण है कि दुनिया के हर एक स्पिनर के खिलाफ उन्होंने जमकर रन बनाए हैं.

डिविलियर्स उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने भारतीय स्पिनर्स के छक्के छुड़ाए हैं. भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ उनका हर एक वनडे में 61.60 का औसत है और उन्होंने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

डिविलियर्स ने टीम इंडिया के खिलाफ खूब रन बनाए हैं,भारत के खिलाफ उनका औसत करीब 52 का है और स्टाइक रेट तो 111.44 का है

डिविलियर्स के लौटने से साउथ अफ्रीका की टीम पर क्या असर पड़ेगा? क्या टीम में उनकी मौजूदगी कोई जादू कर पाएगी कि वो नीरस हो चुकी इस वनडे सीरीज में कोई जान ला सकें? ये जानने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए. मैच वाले दिन हम लाइव ब्लॉग करेंगे और मैच की पूरी कवरेज करेंगे.

आपको बता दें कि चौथे वनडे मैच में ब्रैस्ट कैंसर के लिए जागरुकता फैलाने के मद्देनजर साउथ अफ्रीकी टीम पिंक जर्सी में नजर आएगी. अब तक पिंक जर्सी में खेले मैचों में साउथ अफ्रीका ने लगातार छह मैच जीते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×