ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टीव स्मिथ हैं बैन लेकिन तब भी ICC रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज

मंगलवार को आईसीसी ने अपनी रैंकिंग जारी की जिसमें 929 पॉइंट्स के साथ स्टीव स्मिथ टॉप टेस्ट बल्लेबाज हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बॉल टैंपरिंग की वजह से 12 महीनों के लिए क्रिकेट से बैन स्टीव स्मिथ अभी भी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. मंगलवार को आईसीसी ने अपनी रैंकिंग जारी की जिसमें 929 पॉइंट्स के साथ स्टीव स्मिथ टॉप बैट्समेन हैं. आपको बता दें कि द.अफ्रीका के खिलाफ फरवरी-मार्च 2018 में टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में स्टीव स्मिथ ने बॉल टैंपरिंग की थी, जिसके बाद से वो क्रिकेट से बैन हैं लेकिन अब भी वो टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. रैंकिंग में कोहली 903 अंकों को साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं इंग्लैंड के जो रूट 855 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. टॉप-10 बल्लेबाजों में कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी हैं, वो रैंकिंग में छठे पायदान पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जडेजा-अश्विन टॉप 10 गेंदबाजों में

रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भारतीय स्पिन जोड़ी आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में सबसे ऊपर पहले स्थान पर हैं. भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में वो इंग्लैंड के लिए सबसे अहम गेंदबाज हैं.

मंगलवार को आईसीसी ने अपनी रैंकिंग जारी की जिसमें 929 पॉइंट्स के साथ स्टीव स्मिथ टॉप टेस्ट बल्लेबाज हैं
आर अश्विन और रवींद्र जडेजा 
( फोटो: PTI )

जडेजा के 866 और अश्विन के 811 रेटिंग अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबादा (882) और फिलेंडर (826) दूसरे और चौथे स्थान पर हैं.

टीम रैंकिंग में भारत टॉप पर

भारत टीम रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुई है लेकिन उसके और दूसरे नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के बीच अंकों का अंतर बढ़ गया है. श्रीलंका से सीरीज गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को छह रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ और उसके अब ऑस्ट्रेलिया के समान 106 अंक हो गये हैं. ऑस्ट्रेलिया हालांकि दशमलव में गणना करने पर उससे पीछे है. भारत के 125 अंक हैं जबकि इंग्लैंड 97 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. श्रीलंका को छह रेटिंग अंक का फायदा हुआ. उसके भी अब इंग्लैंड के बराबर 97 अंक हैं लेकिन दशमलव में गणना करने पर इंग्लैंड उससे आगे है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×