ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया से क्यों बाहर किया? मैंने प्रदर्शन तो अच्छा किया: रैना

इस 31 साल के क्रिकेटर ने 223 वनडे, 8 टेस्ट और 65 टी20 मैच खेले हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की यूं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 टीम में वापसी हो गई है. लेकिन उनका दर्द गुरुवार को छलका, रैना का कहना है कि वो अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम से बाहर किए जाने के कारण काफी आहत हुए थे. सुरेश रैना को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में आगामी टी 20 सीरीज उनके लिए बड़ा मौका है और वो इसका फायदा उठाने को तैयार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुझे टीम से बाहर कर दिया गया: रैना

रैना ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘मैं दुखी हो गया था क्योंकि अच्छा करने के बावजूद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया. लेकिन अब मैंने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है और मैं फिट महसूस कर रहा हूं. इतने महीनों की कड़ी ट्रेनिंग के दौरान मेरी भारत के लिये खेलने की इच्छा और मजबूत ही हुई है. '' उन्होंने कहा, ‘‘बात यहीं तक ही नहीं है. मुझे भारत के लिये जितना लंबे समय तक हो, खेलना है. मुझे 2019 विश्व कप खेलना है क्योंकि मैं जानता हूं कि मैंने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरे अंदर अब भी काफी क्रिकेट बचा है और मुझे दक्षिण अफ्रीका में इन तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है.''

रैना का करियर

इस 31 साल के क्रिकेटर ने 223 वनडे, 8 टेस्ट और 65 टी20 मैच खेले हैं. टी20 फॉर्मेट में रैना ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 7114 रन बनाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×