एक साल बाद भारत की वनडे अंतराष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना वायरल बुखार के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हो गए.
बीसीसीआई ने बयान जारी करके कहा, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि वायरल बुखार से उबर रहे सुरेश रैना न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गए हैं.''
भारत-न्यूजीलैंड के बीच के इस वनडे सीरीज का पहला मैच 16 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाना है. भारत पहले ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से क्लीनस्वीप कर चुका है.
रैना अक्टूबर, 2015 के बाद अपने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने को लेकर उत्सुक थे. बायें हाथ के इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था, जबकि जिंबाब्वे दौरे के लिए भी वह टीम में नहीं थे. वह अमेरिका में दो टी20 मैचों के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)