ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुश्ती को कोर्ट में ले जाना सुशील का गलत दाव: नरसिंह यादव

पहलवान नरसिंह यादव ने कहा, ट्रायल मैच के लिए हाईकोर्ट जाना खेल भावना के खिलाफ

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रियो ओलंपिक के ट्रेनिंग कैंप में जगह नहीं मिलने से नाराज पहलवान सुशील कुमार सोलंकी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्‍होंने मांग की है कि ओलंपिक में कुश्ती के 74 किलो भार वर्ग में भारत की ओर से कौन खिलाड़ी शामिल होगा, इसके लिए भारतीय कुश्ती संघ उनके और नरसिंह यादव के बीच ट्रायल मैच करवाए.

लेकिन सुशील के इस कदम को नरसिंह यादव ने खेल भावना के विपरीत बताया है. उन्‍होंने कहा कि इस मामले को कोर्ट में लेकर जाने की कोई जरूरत ही नहीं थी. सुशील का ऐसा करना सरासर गलत कदम है.

क्या खेलों से संबंधित मामले अब कोर्ट में ही तय होंगे? सुशील का इस मामले को कोर्ट में ले जाना गलत है. मैं 74 किलो भार वर्ग में बेस्ट हूं और कुश्ती संघ के फैसले के साथ खड़ा हूं. संघ जो भी फैसला करेगा, मैं उसे मानूंगा.
नरसिंह यादव, कुश्ती खिलाड़ी

सुशील चाहते हैं ट्रायल मैच

ट्रायल की मांग को लेकर सुशील ने सोमवार को हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की थी. इस मामले पर अदालत में मंगलवार को सुनवाई होनी है. इससे पहले शनिवार को एक वीडियो जारी कर सुशील ने संदेश दिया था कि कोटा देश का होता है, किसी व्यक्ति विशेष का नहीं. बता दें कि सुशील दो बार ओलंपिक मेडल विजेता रह चुके हैं.

इस मामले में खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल साफ-साफ कह चुके हैं कि सरकार इसमें दखल नहीं देगी. जो भी फैसला होगा, वह कुश्ती महासंघ का होगा.

वहीं कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि चूंकि सुशील कुमार ने ट्रायल कराने का मामला सरकार के सामने उठा दिया है, तो संघ सरकार के निर्देश का इंतजार करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×