(NEDvsSA) नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए 13 रनों से सनसनीखेज जीत दर्ज की है. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.
बता दें यह मुकाबला ना केवल दक्षिण अफ्रीका, बल्कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के लिए भी बेहद अहम था. इतना ही नहीं, नीदरलैंड की जीत के साथ भारत भी अब अपने आखिरी मैच से पहले सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर गया है.
क्या हैं इस जीत के मायने-
5 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर
4-4 अंकों पर चल रही पाकिस्तान और बांग्लादेश की उम्मीदें कायम
बांग्लादेश और पाकिस्तान का मुकाबला अब क्वार्टर फाइनल की तरह होगा. मतलब जो जीतेगा, वो सेमीफाइनल में जाएगा.
भारत के 6 अंक हैं. अगर भारत जिम्बाबवे से हारता भी है, तो भी सेमीफाइनल में जाएगा.
जिम्बाबवे से हारने की स्थिति में भारत के लिए यह तस्वीर होगी- बांग्लादेश का नेट रनरेट कमजोर है, जबकि पाकिस्तान का भारत से काफी मजबूत है. अगर पाकिस्तान जीतता है, तो बहुत संभावना होगी कि उनकी टीम इस ग्रुप में पहले पायदान पर रहे और सेमीफाइनल में मुकाबला न्यूजीलैंड से हो.
लेकिन अगर भारत जिम्बाबवे को हराता है, तो रन रेट मायने नहीं रखेगी और हम 8 अंकों के साथ सबसे ऊंचे पायदान पर फिनिश करेंगे. सेमीफाइनल में हमारा मुकाबला इंग्लैंड (दूसरे ग्रुप की दूसरी टीम) से होगा. फिर बांग्लादेश-पाकिस्तान में कोई भी जीते, उसे न्यूजीलैंड से खेलना होगा.
अगर बांग्लादेश, पाकिस्तान से जीतकर सेमीफाइनल में जाता है, तो भी उनकी रनरेट बहुत हद तक भारत से कम रहने की संभावना है. ऐसे में उनका मुकाबला इंग्लैंड से ही होने की संभावना है.
दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड के मैच में बड़ा उलटफेर
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा था. नीदरलैंड की तरफ से कोलिन एकरमैन ने 41, स्टीफन माइबर्ग ने 37 और टॉम कूपर ने तेज तर्रार तरीके से 19 गेंदों पर 35 रनों का योगदान दिया.
जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई. नीदलैंड की तरफ से ब्रैंडन ग्लोवर ने 3 विकेट, फ्रैड क्लासन ने 2 और बास डे लीड ने भी 2 विकेट लिए.
पढ़ें ये भी: विराट कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का का 'लव नोट', शेयर की खास फोटो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)