ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुरः भगवा गमछे से हुआ न्यूजीलैंड और टीम इंडिया का स्वागत

तीसरे वनडे के लिए कानपुर पहुंची दोनों टीमों का अलग अंदाज में किया गया स्वागत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी 29 अक्टूबर को ग्रीनपार्क में तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेलने के लिए गुरुवार को कानपुर पहुंचे. पुणे से लखनऊ की फ्लाइट के बाद खिलाड़ियों को अमौसी एयरपोर्ट से सीधे कानपुर के होटल लैंडमार्क लाया गया, जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

हालांकि, खिलाड़ियों स्वागत में एक बात हटकर हुई. वो यह कि न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के खिलाड़ियों को स्वागत के तौर पर भगवा गमछा पहनाया गया. इतना ही नहीं सभी खिलाड़ियों को तिलक लगाया गया और उन्हें फूल भी दिए गए. होटल को भी पारंपरिक तरीके से सजाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तीसरे वनडे के लिए कानपुर पहुंची दोनों टीमों का अलग अंदाज में किया गया स्वागत
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली
(फोटोः PTI)

यूपीसीए के निदेशक एसके अग्रवाल ने बताया, खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और बीसीसीआई के अधिकारियों के लिये होटल के 90 से ज्यादा कमरे बुक किये गये हैं. इस दौरान होटल में किसी भी बाहरी व्यक्ति का एंट्री बैन रहेगी. अग्रवाल ने बताया कि ग्रीन पार्क स्टेडियम को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया है, वहां पर दोनो टीमें केवल अभ्यास करने जाएंगी.

अभ्यास सत्र में किया गया परिवर्तन

भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमों के अभ्यास सत्र में परिवर्तन किया गया है. शुक्रवार को केवल टीम इंडिया (शाम चार से सात बजे तक) अभ्यास करेगी. शनिवार को न्यूजीलैंड की टीम सुबह 9 बजे से 12 बजे तक अभ्यास करेगी. इसके बाद दोपहर दो से पांच बजे तक टीम इंडिया अभ्यास करेगी.

पहले दोनों ही टीमों को 27 और 28 अक्टूबर को अभ्यास करना था. न्यूजीलैंड को सुबह 9 से 12 बजे और टीम इंडिया के लिए शाम 4 बजे से 7 बजे तक का समय तय किया गया था.

सीरिज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया

तीन वनडे मैचों की सिरीज में फिलहाल टीम इंडिया 1-1 से बराबरी पर है. पुणे में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी थी. अब रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सीरिज का फैसला होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×