ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले माइकल फेल्प्स का सफरनामा

कहा जाता है कि इनकी बॉडी लैंग्वेज किसी मछली की तरह है, ओलंपिक मैडल्स के लगभग सभी रिकॉर्ड इनके नाम हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ओलंपिक सनसनी माइकल फेल्प्स ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ओलंपिक कैरियर का 19वां गोल्ड मेडल जीत लिया है. ओलंपिक में यह फेल्प्स का कुल 23वां मेडल है.

रविवार को स्विमिंग के 4*100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में जीत के साथ फेल्प्स ने ये रिकॉर्ड बनाया. माइकल फेल्प्स, नाथन ऐड्रियन, सैलाब ड्रेसेल और रयान हेल्ड वाली अमेरिकी टीम ने 3 मिनट 09.92 सेकेंड का समय निकालकर यह मुकाबला जीता.

मुकाबले में दूसरे पायदान पर फ्रांसीसी और तीसरे पर अॉस्ट्रेलियाई टीम रही. हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं माइकल फेल्प्स के शानदार कारनामे...

माइकल फेल्प्स का ओलंपिक सफरनामा

30 जून, 1985 को जन्‍मे फेल्प्स ने केवल 15 साल की उम्र में साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में पदार्पण किया. इसमें वो कोई मेडल नहीं जीत पाए थे, लेकिन यह तो बस शुरुआत थी.

स्नैपशॉट
  • 2004 ओलंपिक में धमाकेदार वापसी करते हुए फेल्प्स ने 6 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते. 2008 में बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने 8 गोल्ड मेडल जीते .
  • 2012 लंदन ओलंपिक में फेल्प्स ने 4 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते. 2016 के ओलंपिक में फेल्प्स ने पहला गोल्ड जीत लिया है. इस तरह फेल्प्स कुल 19 गोल्ड के साथ 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं.
  • फेल्प्स ने 2012 में रूस के लॉरिसा लात्निया का ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल का रिकॉर्ड तोड़ा था. लॉरेसा लात्निया ने कुल 9 गोल्ड सहित 18 मेडल जीते थे.
  • इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक में फेल्प्स ने एक दूसरे अमेरिकी तैराक मार्क स्पिट्ज का रिकॉर्ड तोड़ा था. मार्क ने 9 गोल्ड सहित कुल 11 पदक अपने नाम किए थे.
  • फेल्प्स से पहले मार्क तैराकी में सबसे ज्यादा मेडल जीतने के साथ-साथ अमेरिका की तरफ से सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले खिलाड़ी थे.

ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

कहा जाता है कि इनकी बॉडी लैंग्वेज किसी मछली की तरह है, ओलंपिक मैडल्स के लगभग सभी रिकॉर्ड इनके नाम हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

सबसे ज्यादा कुल मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

कहा जाता है कि इनकी बॉडी लैंग्वेज किसी मछली की तरह है, ओलंपिक मैडल्स के लगभग सभी रिकॉर्ड इनके नाम हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×