ADVERTISEMENTREMOVE AD

Thomas Cup: किदांबी,सात्विक,चिराग और लक्ष्य की चौकड़ी का धमाल,पहली बार जीता भारत

Thomas Cup Final 2022: भारत ने शुरुआती तीनों मैचों में जीत हासिल करके कप अपने नाम किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Thomas Cup Final 2022: रविवार को थाईलैंड के बैंकॉक में इम्पैक्ट एरिना में खेले गए थॉमस कप 2022 के फाइनल में भारत इतिहात रच दिया है. पहले सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने 8-21, 21-17, 21-16 से एंथनी गिनटिंग को हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.

इसके बाद पहले डबल्स में भी भारत ने जीत हासिल कर 2-0 की लीड ले ली. तीसरे मैच में किदांबी श्रीकांत ने भी जीत हासिल करके भारत को कप दिला दिया.

पहले डबल्स में भारत की तरफ से सात्विक साई राज और चिराग शेट्टी की जोड़ी का सामना मोहम्मद अहसन और केविन संजय की जोड़ी से था. पहला सेट गंवाने के बाद भारतीय जोड़ी ने जोरदार वापसी की और 18-21, 23-21, 21-19 से ये मैच जीता.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले डबल्स के पहले सेट में भारत को 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि दूसरे गेम में सात्विक साई राज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 23-21 के अंतर से जीत हासिल की. इसी रिदम को भारतीय जोड़ी ने तीसरे गेम मेंं भी जारी रखा और 21-19 से तीसरा सेट भी अपने नाम कर लिया.

तीसरे मैच में किदांबी श्रीकांत ने जोनाथन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से हराकर भारत की झोली में थॉमस कप का खिताब डाल दिया.

थॉमस कप के सेमीफाइनल में डेनमार्क को 3-2 से हराने के बाद. टूर्नामेंट के 73 साल के इतिहास में यह पहली बार है, जब भारत फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×