शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का अहम मैच किंग्स इलेवन पंजाब से था, जिसे कोलकाता ने 7 विकेट से जीता. जिस कोलकाता की टीम में दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रॉबिन उथप्पा जैसे बड़े अनुभवी खिलाड़ी खेल रहे हैं, उस टीम को पूरे सीजन की सबसे अहम जीत दिलाई 19 साल के शुभमन गिल ने. कोलकाता की टीम अगर आज 2019 सीजन में प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है तो उसके पीछे शुभमन गिल हैं.
इस आर्टिकल को सुनने के लिए यहां क्लिक करें
अनुभवी गेंदबाजों के सामने टिके रहे
एक ‘प्रेशर गेम’ में 184 रनों का लक्ष्य छोटा नहीं होता. वो भी तब, जब सामने मोहम्मद शमी और आर अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज हों, लेकिन शुभमन गिल ने इन बातों की परवाह किए बिना, बगैर दबाव में आए अपना स्वाभाविक खेल दिखाया.
उन्होंने 49 गेंद पर 65 रन बनाए. इसमें पांच चौके और 2 छक्के शामिल हैं. इससे बड़ी बात ये है कि उन्होंने विकेट का एक छोर शुरू से अंत तक संभाले रखा. मैच खत्म होने में जब 2 ओवर का खेल बाकि था तो वो अपनी टीम को जीत दिलाकर नॉट आउट पवेलियन लौटे. शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
शुभमन गिल की ताकत
कोलकाता की पारी के अंत में कप्तान दिनेश कार्तिक ने शानदार स्ट्रोक्स जरूर दिखाए, लेकिन जीत दिलाने का श्रेय शुभमन गिल को ही जाता है. आइए, आपको बताते हैं कि शुभमन गिल में वो कौन सी तीन सबसे बड़ी बातें हैं, जो उन्हें एक खास खिलाड़ी बनाती हैं.
भरोसेमंद साबित हो रहे गिल
अपनी इन्हीं काबिलियतों के दम पर उन्होंने इस सीजन में दूसरे मैच में अपने दम पर टीम को जीत दिलाई. इससे पहले उन्होंने मुंबई के खिलाफ लीग मैच में 45 गेंद पर 76 रनों की अहम पारी खेली थी. उस मैच में कोलकाता की टीम ने 232 रन बनाए थे और मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराया था.
इस सीजन में शुभमन गिल के ओवरऑल प्रदर्शन पर भी नजर डालते हैं.
शुभमन ने जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीदें
इस जीत के बाद कोलकाता की टीम के पास 13 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं. रविवार को आखिरी लीग मैच में उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरना है. मुंबई की टीम को पिछले लीग मैच में कोलकाता ने हराया था.
अगर कोलकाता रविवार का मैच जीत जाती है, तो प्लेऑफ में उसके जाने की उम्मीद मजबूत हो जाएगी. बशर्ते सनराइजर्स हैदराबाद शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच हार जाए या जीते भी तो उसका नेट रनरेट कोलकाता से कम रहे. सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में भी 12 अंक हीहैं और उसे शनिवार को आरसीबी के खिलाफ खेलना है.
बाजी पलट सकते हैं गिल
कोलकाता की टीम अब तक दो बार आईपीएल चैंपियन रही है. इस सीजन के शुरूआती मैचों में सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ियों के औसत प्रदर्शन की वजह से टीम पटरी से उतरी हुई दिख रही थी. ज्यादातर मैचों में टीम आंद्रे रसेल के सहारे जीत के सपने देख रही थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस के लिहाज से अच्छी बात ये है कि अब शुभमन गिल के तौर पर उन्हें एक ऐसा भरोसेमंद खिलाड़ी मिला है जो प्लेऑफ में टीम के पहुंचने की सूरत में बाजियां पलट सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)