ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में हारी महिला हॉकी टीम, ब्रॉन्ज के लिए होगा मैच

भारतीय महिला हॉकी टीम का अर्जेंटीना के साथ हुआ मुकाबला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गई. इंडिया की चक दे गर्ल्स ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार शुरुआत की, लेकिन आखिर में ये कांटे का मुकाबला पलट गया. इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास में पहली बार ओलंपिक सेमी फाइनल में पहुंचने का कीर्तिमान हासिल किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब मेडल के लिए होगी जंग

भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही सेमीफाइनल में हार चुकी है, लेकिन अब भी मेडल की उम्मीदें बरकरार हैं. अब भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए अलगा मैच खेलेगी, इसके लिए उन्हें ग्रेट ब्रेटेन को हराना होगा.

बता दें कि इससे पहले पुरुष हॉकी टीम का भी गोल्ड मेडल पाने का सपना कुछ इसी तरह टूट गया था. पुरुषों की टीम भी ठीक इसी तरह सेमी फाइनल में पहुंचकर बेल्जियम के साथ हार गई थी. हालांकि पूरे देश को उम्मीद है कि दोनों टीमें मेडल लेकर ही भारत लौटेंगीं. पिछले कई दशकों बाद ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीमों का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×