टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) अंतिम क्वार्टर में किए गए दो शानदार गोलों की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को खेले गए अपने चौथे ग्रुप मैच में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन अर्जेटीना को 3-1 से हरा दिया. भारत की यह चार मैचों में तीसरी जीत है, अब उसके खाते में 9 अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप-ए में आस्ट्रेलिया (12) के बाद मजबूती से दूसरे क्रम पर विराजमान है। भारतीय टीम का अगले दौर में जाना तय हो गया है.
भारत के लिए वरुण कुमार ने 43वें, विवेक सागर प्रसाद ने 58वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल किए, अर्जेटीना के लिए एकमात्र गोल 48वेंमिनट में स्कुथ कासेला ने किया.
शुरुआत के दो क्वार्टर गोलरहित जाने के बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर के अंत में गोल कर 1-0 की लीड ली थी. भारत के लिए यह गोल वरुण कुमार ने पेनाल्टी कार्नर पर किया था. अब भारत के सामने इस गोल को बचाए रखने की जिम्मेदारी, दूसरी ओर, मौजूदा चैम्पियन ने अपने हमले तेज कर दिए. इसी क्रम में 47वें मिनट में उसे पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे 48 मिनट में गोल में बदलकर स्कुथ कासेला ने स्कोर 1-1 कर दिया.
अब मामला फिर वही हो गया था जो तीसरे क्वार्टर के मध्य तक था, अब दोनों टीमें आगे निकलने के लिए होड़ लगा रहीं, इस होड़ में भारत को सफलता मिली,उसने 58वें मिनट में गोल कर 2-1 की लीड ले ली. भारत के लिए यह गोल विवेक सागर ने किया, यह एक मैदानी गोल था, इस गोल से उत्साहित भारत ने फिर हमला किया और 59वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर हासिल किया, इस पर गोल कर हरमनप्रीत सिंह ने भारत की यादगार जीत पक्की कर दी. अब भारत को अपने अंतिम ग्रुप मैच में मेजबान जापान से भिड़ना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)