ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo olympic:भारतीय मेंस रिले टीम ने तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड, लेकिन फाइनल से चूकी

Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo olympics) का आज 15वां दिन है. भारत की महिला हॉकी टीम आज कांस्य पदक के लिए मैदान में है. भारतीय हॉकी के इतिहास में गुरूवार का दिन सबसे यादगार दिनों में से एक साबित हुआ. मनप्रीत सिंह की अगुवाई में पुरुष टीम ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीताय. यह 1980 के मास्को के बाद ओलंपिक में भारत का पहला और खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले इस इवेंट में कुल मिलाकर 12वां पदक है. इससे पहले भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के जायूर उगयेव के हाथों 4-7 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

6:30 PM , 06 Aug

Tokyo olympic:भारतीय मेंस रिले टीम ने तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड लेकिन फाइनल से चूकी

मोहम्मद अनस, निर्मल नोआह टॉम, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब की भारतीय पुरुष रिले टीम ने एक नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया, जब वे 4X400 मीटर रिले (हीट 2) में 3 मिनट 00.25 सेकंड के साथ चौथे स्थान पर रहे.ओवरऑल उनका स्थान नौवां रहा और टीम फाइनल में स्थान बनाने से बहुत कम अंतर से चूक गयी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:14 PM , 06 Aug

Tokyo olympic: पहलवान बजरंग पुनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीयेव से 5-12 से हार गए, ब्रॉन्ज की उम्मीद अब भी बाकी 

पहलवान बजरंग पुनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीयेव से 5-12 से हार गए.हालांकि ब्रॉन्ज की उम्मीद अब भी बाकी है.बजरंग कल ब्रॉन्ज मेडल के मैच में राशिदोव से भिड़ेंगे.

2:42 PM , 06 Aug

बजरंग पुनिया का सेमीफाइनल मुकाबला कुछ ही देर में

पहलवान बजरंग पुनिया का मुकाबला अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है. सेमीफाइनल मुकाबले में बजरंग का मुकाबला तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन अजरबैजान के हाजी एलियेव से है. बजरंग अगर सेमीफाइनल में जीत हासिल करते हैं तो वह देश के लिए एक और मेडल पक्का कर देंगे.

12:48 PM , 06 Aug

9 महिला हॉकी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देगी हरियाणा सरकार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की नौ सदस्यों को 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, मैं भारतीय टीम को टोक्यो ओलंपिक में उनके प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 06 Aug 2021, 7:27 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×