ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का आगाज टोक्यो में हो गया है. 28 जुलाई यानी आज होने वाले इवेंट्स से भी उम्मीदें बाकी हैं. टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां-
तीरंदाजी: दीपिका कुमारी ने वीमेन सिंगल्स के 1/16 एलिमिनेशन राउंड में USA की जेनिफर म्यूसिनो-फर्नांडीज को हराया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुक्केबाजी: पूजा रानी ने महिलाओं के मिडिलवेट राउंड ऑफ 16 में अल्जीरिया की इचराक चाईब को 5-0 से हराया
भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी ने महिलाओं के मिडिलवेट (69-75 किग्रा) राउंड ऑफ 16 में अल्जीरिया की इचराक चाईब को 5-0 से हराया
टोक्यो ओलंपिक : तीरंदाजी में वर्ल्ड नंबर 1 एलिसन ने प्रवीण जाधव को सीधे सेटों में हराया
भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव पुरुषों के व्यक्तिगत 1/16 एलिमिनेशन में अमेरिका के ब्रैडी एलिसन से सीधे सेटों हार गए.
टोक्यो ओलंपिक : तीरंदाजी में प्रवीण जाधव ने दुनिया के नंबर 2 खिलाडी को हराया
प्रवीण जाधव ने Russian Olympic Committee के दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी गल्सन बजरजापोव को 6-0 से हराकर पुरुषों की तीरंदाजी व्यक्तिगत स्पर्धा के अंतिम-32 चरण में प्रवेश किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 28 Jul 2021, 7:38 AM IST