ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Paralympic: अवनि लेखरा ने निशानेबाजी में जीता गोल्ड, PM ने दी बधाई

अवनि लेखरा ने क्वालिफिकेशन राउंड में 21 निशानेबाजों के बीच सातवां स्थान हासिला करके फाइनल्स में अपनी जगह बनाई थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) में भारत की अवनि लेखरा ने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक का खिताब जीता है. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच-1 इवेंट में 249.6 अंक के साथ ये जीत हासिल की है. इस पदक के साथ लेखरा पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला बन चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अवनि लेखरा को ट्वीट कर बधाई दी.

अवनि ने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने चीन की झांग कुइपिंग (248.9) को पीछे छोड़ा और इसी के साथ यूक्रेन की इरियाना शेतनिक (227.5) ने कांस्य पदक जीता.

अवनि लेखरा ने क्वालिफिकेशन राउंड में 21 निशानेबाजों के बीच सातवां स्थान हासिला करके फाइनल्स में अपनी जगह बनाई थी. उन्होंने 60 सीरीज के छह शॉट के बाद 621.7 का स्कोर बनाया था, जो शीर्ष आठ निशानेबाजों में जगह बनाने के लिए पर्याप्त था.

एक कार दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में लगी थी चोट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

19 साल की अवनि को 2012 में एक कार दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी. अवनि ने फाइनल के लिए सातवें स्थान पर क्वालीफाई किया, लेकिन फाइनल में शानदार प्रयास के साथ शीर्ष पर पहुंच गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×