टोक्यो पैरालिंपिक ((Tokyo Paralympic)) से भारत के लिए एक और अच्छी खबर आई है. इस बार सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने का काम किया है. सिर्फ इतना ही नहीं, सुमित ने इस गोल्ड के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. उन्होंने 68.55 मीटर का थ्रो किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भी जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था.
भारत के लिए लगातार दूसरा गोल्ड
बता दें कि पैरालिंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. सुमित से पहले भारत को निशानेबाजी में भी गोल्ड मेडल मिल चुका है. यानी भारत के लिए ये लगातार दूसरा गोल्ड आया है. अवनि लेखरा ने निशानेबाजी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी.
सुमित अंतिल की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि, पैरालिंपिक में सुमित अंतिल के रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रदर्शन पर देश को गर्व है. हमारे एथलीट्स पैरालिंपिक में लगातार चमक रहे हैं. सुमित को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई. आप सभी लोगों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)