टीम इंडिया ने पुणे में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 78 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. कोहली ऐंड टीम ने साल की शुरुआत सीरीज जीत कर की है. लेकिन इस जीत के साथ-साथ कप्तान कोहली ने एक एतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
कोहली के बल्ले से निकले 11,000 रन
कप्तान विराट कोहली के लिए बतौर बल्लेबाज पुणे में खेला गया ये मुकाबला यादगार रहेगा. उन्होंने कप्तान के रूप में सबसे तेज 11,000 रन पूरे कर लिए हैं. श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में एक रन लेते ही वह सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए. कोहली ने लक्षण संदाकन की गेंद पर एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की.
विराट कोहली बतौर कप्तान ये कमाल करने वाले दुनिया के छठे और एमएस धोनी के बाद भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं. विराट से पहले रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, स्टीफन फ्लेमिंग, एमएस धोनी और एलन बॉर्डर ने यह मुकाम हासिल किया है.
सिर्फ 196 पारी और बन गए स्टार
कोहली ने 196 पारियां खेलकर ये रिकॉर्ड बनाया है. विराट से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग के नाम था. उन्होंने 252 पारियों में यह कमाल किया था. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान स्मिथ ने 264 पारियों में कप्तान के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11,000 रन पूरे किए थे. बॉर्डर ने 316 और महेंद्र सिंह धोनी 324 पारियों में यहां पहुंचे.
पुणे के खेले गए मैच का हाल
पुणे में श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम 15.5 ओवर में 123 रन बनाकर ढेर हो गई. कप्तान विराट कोहली ने 26 रनों की पारी खेली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)