ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरकार क्लार्क ने भी माना कि स्मिथ से बेहतर बल्लेबाज हैं विराट 

क्लार्क के मुताबिक भारतीय कप्तान विराट कोहली हार से नहीं डरते, और यही है उनकी सफलता का राज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज रहे माइकल क्लार्क का मानना है कि विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया के प्रदर्शन में सुधार का सबसे बड़ा कारण यह है कि मौजूदा भारतीय कप्तान हार से नहीं डरता और जीत हासिल करने के लिए आक्रामकता के साथ टीम की अगुआई करता है.

क्लार्क ने कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, “मैं हमेशा से सौरव गांगुली की कप्तानी का कायल रहा हूं. वो तारीफ के हकदार हैं. उन्होंने टीम में एक माहौल तैयार किया जिसे महेंद्र सिंह धोनी और कोहली ने अपने-अपने तरीकों से आगे बढाया. इस टीम (मौजूदा टीम इंडिया) में निश्चित तौर पर आक्रामकता है. कोहली बेहद आक्रामकता के साथ टीम की अगुआई करते हैं और जीत की कोशिश करते हुए हारने से भी नहीं डरते.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मिथ से बेहतर हैं विराट

कोहली और आस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी और कप्तानी तुलना के बारे में पूछने पर क्लार्क ने स्वीकार किया कि भारतीय कप्तान बेहतर एकदिवसीय बल्लेबाज है. क्लार्क ने कहा कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में बेहतर बल्लेबाज हैं लेकिन दोनों के बीच मामूली अंतर है. दोनों काफी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन कप्तान के रुप में यह जरूरी होता है कि टीम आपके नेतृत्व में कैसा प्रदर्शन कर रही है. मैं स्मिथ को बेहतर टेस्ट बल्लेबाज मानता हूं.

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज 17 सितंबर से शुरू होने जा रही है. इसके अलावा दोनों देश 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×