ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में,कौन सबसे अमीर खिलाड़ी?

100 अमीर खिलाड़ियों की इस लिस्ट में एक भी महिला खिलाड़ी नहीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आजकल कोहली के सितारे बुलंद हैं, या यूं कहे इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास सोने की चम्मच है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. इन 100 खिलाड़ियों में विराट अकेले भारतीय हैं.

इस लिस्ट में कोहली दो करोड़ 40 लाख डालर की कमाई के साथ 83वें नंबर पर हैं. फोर्ब्स की लिस्ट ‘द वर्ल्ड्ज हाइएस्ट पेड एथलीट्स’ के मुताबिक, शतक लगाने में माहिर कोहली की साल 2018 में कमाई कुल 24 मिलियन डॉलर है. इसमें से चार मिलियन डॉलर सैलरी और 20 मिलियन डॉलर एंडोर्समेंट के रूप में है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
100 अमीर खिलाड़ियों की इस लिस्ट में एक भी महिला खिलाड़ी नहीं.
विराट कोहली हैं पैसा कमाने में बॉस.
फोटो: BCCI

फोर्ब्स ने कहा ,‘‘कोहली की बड़ी कमाई पिच के बाहर है, जिसमें वह प्यूमा, पेप्सी, आडी और ओकले जैसी बड़ी कंपनियों के ब्रांड अंबेसडर हैं.”

एक साल में 2 मिलियन से ज्यादा कमाया कोहली ने

बता दें कि साल 2017 के इसी लिस्ट में कोहली 89वें स्थान पर था. साल 2017 में कोहली की कुल कमाई कुल 22 मिलियन डॉलर थी. जिसमें से तीन मिलियन डॉलर सैलरी और 19 मिलियन डॉलर एंडोर्समेंट के रूप में मिले थे.

0

कौन है सबसे अमीर खिलाड़ी?

फोर्ब्स की इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में बॉक्सिंग चैंपियन फ्लॉइड मेवेदर टॉप पर हैं. जिनकी कमाई इस साल 1913.3 करोड़ रही. मेवेदर ने स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो से नंबर वन की कुर्सी छीन ली है. मेवेदर सात साल में चौथी बार टॉप पर हैं.

100 अमीर खिलाड़ियों की इस लिस्ट में एक भी महिला खिलाड़ी नहीं.
बॉक्सिंग चैंपियन फ्लॉइड मेवेदर
(फोटो: foodandwine.com)
बता दें कि पिछले दो साल से रोनाल्डो टॉप पर थे. लेकिन इस साल लिस्ट में रोनाल्डो फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. रोनाल्डो की कमाई दस करोड़ आठ लाख डालर है. दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी हैं. मेसी ने इस साल 111 मिलियन डॉलर की कमाई की.
100 अमीर खिलाड़ियों की इस लिस्ट में एक भी महिला खिलाड़ी नहीं.
लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना 2018 फुटबॉल विश्व कप में शायद न नजर आए.
(फोटो: AP)
टेनिस स्टार रोजर फेडरर सातवें, गोल्फर टाइगर वुड्स 16वें, टेनिस स्टार रफेल नडाल 20वें और गोल्फर रोरी मैकलरोय 26वें स्थान पर है .
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे ज्यादा अमीर खिलाड़ी क्रिकेट से नहीं बास्केटबॉल से

टॉप-100 लिस्ट में सबसे ज्यादा 40 खिलाड़ी बास्केटबॉल से हैं. 18 अमेरिकन फुटबॉल से और 14 बेसबॉल से हैं. इस खेल के अलावा फुटबॉल से 9, गोल्फ से 5, बॉक्सिंग से 4, टेनिस से 4 और ऑटो रेसिंग से 3 खिलाड़ी हैं. क्रिकेट, मिक्स्ड मार्शल ऑर्ट्स और ट्रैक ऐंड फील्ड (यूसैन बोल्ट) से एक खिलाड़ी हैं.

इस लिस्ट में एक भी महिला खिलाड़ी नहीं

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 100 में कोई भी महिला खिलाड़ी नहीं है . फोर्ब्स ने कहा कि महिला टेनिस स्टार लि ना , मारिया शारापोवा और सेरेना विलियम्स लिस्ट में नियमित थी, लेकिन लि 2014 में रिटायर हो गई जबकि शारापोवा 15 महीने के डोप निलंबन के बाद वापसी की कवायद में है. सेरेना सितंबर में बेटी के जन्म के बाद से वापसी की कोशिश में है. इस सूची में एनबीए के 40 खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें-

FIFA 2018: जानिए फुटबॉल वर्ल्डकप का पूरा टाइमटेबल, 8 दिन बाकी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×