ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली बने टेस्ट और ODI रैंकिंग के बादशाह, बुमराह भी टॉप पर

इस मुकाम को हासिल करने वाले विराट कोहली सिर्फ दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. जसप्रीत बुमराह भी टॉप रैंकिंग पर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक साथ टेस्ट और एकदिवसीय दोनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 900 अंक पार करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं.

जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहे.

कोहली दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के बाद एक साथ वनडे और टेस्ट रैंकिंग में 900 अंक के आंकड़े को पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली ने लारा को पछाड़ा

विराट क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में 900 अंक को पार करने वाले सिर्फ पांच बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं.कोहली के फिलहाल वनडे में 909 जबकि टेस्ट में 912 रेटिंग अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की श्रृंखला में 5-1 की जीत के दौरान कोहली ने तीन शतक की मदद से 558 रन बनाकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की.

कोहली ने इसके साथ ही वनडे रैंकिंग की सर्वकालिक सूची में ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया. पिछले महीने उन्होंने ऑलटाइम टेस्ट रैंकिंग में भी लारा को पीछे छोड़ दिया था. वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की ऑल टाइम रैंकिंग के लिहाज से सातवें नंबर पर हैं.

विवियन रिचर्ड्स के वन डे में अब तक सबसे ज्यादा 935 अंक के साथ शीर्ष पर हैं.

इस मुकाम को हासिल करने वाले विराट कोहली सिर्फ दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. जसप्रीत बुमराह भी टॉप रैंकिंग पर
कोहली से पहले वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के नाम था यह कीर्तिमान
(फाइल फोटो: Reuters)
विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर की सर्वश्रेष्ठ 887 अंक से 22 अंक आगे हैं. तेंदुलकर ने यह रेटिंग जनवरी 1998 में जिंबाब्वे के खिलाफ हासिल की थी. लारा ने 908 अंक मार्च 1993 में हासिल किए थे.

इन खिलाड़ियों की रैंकिंग भी बढ़ी

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में 323 रन बनाने के बाद आईसीसी के 10वें रैंक के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं. भारत के स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को भी ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 विकेट के साथ लेग स्पिनर चहल आठ रैंक के फायदे से 21वें जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप 17 विकेट के साथ 15 रैंक के फायदे से 47वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

इस मुकाम को हासिल करने वाले विराट कोहली सिर्फ दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. जसप्रीत बुमराह भी टॉप रैंकिंग पर
जसप्रीत बुमराह बॉलर्स की रैंकिंग में अव्वल नंबर पर हैं
(फाइल फोटो: Reuters) 

गेंदबाजों की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह आठ विकेट चटकाने के बाद दो रैंक के फायदे से संयुक्त शीर्ष पर हैं. जिंबाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में 4-1 की जीत के दौरान 16 विकेट हासिल करने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान भी बुमराह के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×