भारतीय वनडे और टी-20 टीम के नए कैप्टन विराट कोहली के मुताबिक 2014 इंग्लैंड सीरीज में फ्लॉप होने के बाद से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी तकनीक के साथ-साथ सबसे ज्यादा काम माइंडसेट पर किया है. कोहली की मानें तो उस वक्त उनकी बल्लेबाजी तकनीक में हल्की खामियां तो थी लेकिन ज्यादा दिक्कत उनका अति उतावलापन था.
BCCI.TV के लिए इंग्लैंड के पूर्व कैप्टन नासिर हुसैन से विराट ने अपनी उस खराब तकनीक के बारे में खुलकर बात की जिसकी वजह से वो 2014 इंग्लैंड सीरीज के 5 मैचों में सिर्फ 134 रन बना पाए थे.
इंग्लैंड(2014) जाने से पहले मैंने अपने ऊपर रन बनाने का कुछ ज्यादा ही प्रेशर ले लिया था. मुझे नहीं पता कि हमेशा उपमहाद्वीप के बल्लेबाजों को लेकर ही बेंचमार्क क्यों सेट किया जाता है कि वो कुछ निश्चित देशों में कैसा परफाॅर्म करेंगे. और अगर वो अच्छा नहीं कर पाते हैं तो आपको अच्छा खिलाड़ी नहीं समझा जाता है. मुझे लगता है कि मैं इंग्लैंड में अच्छा करने के लिए कुछ ज्यादा ही सोच रहा था. जब आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं तो मानसिक तौर पर आप कमजोर होने लगते हैं.विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम
इस वक्त दुनिया के इस सबसे बड़े बैट्समैन ने बताया कि गलती कहां हुई.
हां, तकनीक जरूरी होती है लेकिन कई बल्लेबाजों ने मजबूत तकनीक के बिना भी वहां अच्छा परफाॅर्म किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका माइंडसेट बहुत अच्छा था. मेरे साथ दिक्कत ये थी कि मैं बहुत ज्यादा इनस्विंगर्स के बारे में सोच रहा था जिसके कारण मैंने जरूरत से ज्यादा ही अपने हिप्स(कूल्हे)खोल रखे थे. मैं लगातार इनस्विंग गेंदों के बारे में सोचता था जिसकी वजह से आउटस्विंग गेंदों को खेलने की पोजिशन बनी ही नहीं .विराट कोहली
गौरतलब है कि 2014 इंग्लैंड सीरीज के बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया जहां उन्होंने 4 मैचों की सीरीज में 4 धमाकेदार शतक ठोके . नासिर हुसैन ने कोहली से उस एकदम से हुए इस बदलाव का राज पूछा.
शॉर्ट गेंद खेलने में मुझे कभी दिक्कत नहीं रही जिसकी वजह से मुझे अपने स्टांस को खोलने की आजादी मिली और वो फ्रंटफुट पर आगे आकर खेलना अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जरूरी है. तो ऑस्ट्रेलिया में मैं पेस औऱ बाउंस को लेकर परेशान नहीं था क्योंकि उस मैं कंट्रोल कर सकता था . मैं क्रीज के एक फुट बाहर खड़ा हुआ ताकि मैं ऑफ स्टंप की गेंदों से निपट सकूं और चौथे स्टंप पर इसलिए खड़ा हुआ ताकि वो मुझे बाहर गेंद फेंके ताकि वो मेरे पैड्स पर न मार सकें.विराट कोहली
विराट कोहली के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों से निपटने के लिए उन्होंने सचिन से फ्रंटफुट पर खेलने वाली तकनीक सीखी.
नीचे दिए वीडियो लिंक पर क्लिक करके आप देख सकते हैं विराट कोहली का पूरा इंटरव्यू.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)