ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्तान विराट कोहली ने तोड़ा सर विवियन रिचर्ड्स का एक और रिकॉर्ड

विराट कोहली लगातार कई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए जा रहे हैं. बल्लेबाजी में तो कोई उनका सानी है ही नहीं, साथ ही कप्तानी में भी कोहली किंग साबित हो रहे हैं. टीम इंडिया ने जैसे ही शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे जीता तो कोहली ने कप्तानी में विव रिचर्ड्स के एक रिकॉर्ड को तोड़ डाला. टीम इंडिया के लिए 64वें मैच में कप्तानी करते हुए कोहली की ये 48वीं जीत रही, इतने ही मैचों में जब सर विव रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज की कप्तानी की थी तो वो 47 मैच जीत पाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉन्टिंग और क्लाइव लॉयड से रह गए पीछे

हालांकि 64 मैचों के ही आंकड़ों को निकालें तो विराट कोहली इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग (51 जीत) और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड(50 जीत) से पीछे हैं.

वनडे में हैं शतकों का रिकॉर्ड

इस बात में कोई दो राय नहीं कि विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और बल्लेबाज के कई सारे रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए हैं. शतक बनाने के मामले में विराट कोहली पहले ही रिकी पॉन्टिंग, सनथ जयसूर्या जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ चुके हैं.

विराट कोहली 39 शतकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं. कोहली सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिनके नाम वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतकों का रिकॉर्ड है.
0

पहला वनडे 6 विकेट से जीता भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज चल रही है. इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 6 विकेट से जीता. हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत के सामने 237 रनों का टारगेट रखा.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 50 रन बनाए.

टारगेट का पीछा करने करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से मैन ऑफ द मैच रहे केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं दूसरे छोर पर महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय पारी को संभाला और 59 रन की नाबाद पारी खेली. इस सीरीज का अगला मैच नागपुर में 5 मार्च को खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×