इंडियन प्रीमियर लीग का ये सीजन खत्म होने में सिर्फ 2 मैच और बचे हैं. ये सीजन पिछले साल से अलग इसलिए है, क्योंकि पिछली बार की दोनों फाइनलिस्ट टीमें इस साल सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाईं. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आईपीएल की दौड़ से बाहर पहले ही बाहर हो चुकी है.
इस बार आरसीबी के फैंस को काफी मायूसी हुई. हैदराबाद प्ले ऑफ के बाद टॉप-4 में थी, लेकिन बैंगलोर ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. ऐसे में अपने फैंस की नाराजगी दूर करने के लिए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया.
पिछले आईपीएल सीजन की फाइनलिस्ट रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम इस सीजन प्वाइंट्स टेबल में नीचे ही दिखाई दी. आरसीबी ने इस सीजन 14 मैच खेले, लेकिन जीत सिर्फ 3 ही मैचों में नसीब हो पाई.
आप भी सुनिए क्या बोल रहे हैं विराट:
टीम के साथ-साथ विराट का भी ये सीजन कुछ खास नहीं रहा. पिछले सीजन में विराट ने जहां 973 रन बनाए थे, वहीं इस सीजन में वो 308 रन ही बना पाए.
इस वीडियो में विराट ने अपने फैंस को शुक्रिया कहा. विराट ने कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भी फैंस ने टीम को सपोर्ट किया. उन्होंने वीडियो के साथ ये भी लिखा कि अगले सीजन में शानदार प्रदर्शन के साथ टीम की वापसी करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)