ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहवाग-शोएब फिर होंगे आमने-सामने, इस मैदान पर होगा रोमांचक मुकाबला

इस मुकाबले को लेकर काफी रोमांचित हैं वीरेंद्र सहवाग

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के मुकाबले को अगर मिस करते हैं. तो आपको इन दोनों के बीच का रोमांचक खेल देखने का एक और मौका मिलने वाला है. मैदान पर ये दोनों क्रिकेटर एक बार फिर से आमने-सामने होंगे. लेकिन इस बार ये मुकाबला क्रिकेट मैदान पर नहीं बल्कि आइस क्रिकेट में होगा.

सहवाग और शोएब की भिड़ंत स्विट्जरलैंड के सेंट मौरिट्ज में बर्फ की झील पर एल्प्स हिल के सामने होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली बार शामिल होंगे दिग्गज क्रिकेटर

सेंट मौरिट्ज में 1988 में शौकिया तौर पर क्रिकेट मैच हुआ था. उस समय अंग्रेजों ने आइस क्रिकेट की शुरुआत की थी. तब से शौकिया तौर पर सेंट मोरिट्ज की बर्फ से जमी झील में ये मैच खेला जाता रहा है. लेकिन अगले साल ऐसा पहली बार होगा जब यहां दिग्गज क्रिकेटरों के बीच मुकाबला होगा.

अगले साल 8और 9 फरवरी को सेंट मौरिट्ज में दो टी-20 मैच खेले जाएंगे. इसमें वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर के अलावा मोहम्मद कैफ, महेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा, माइकल हसी, ग्रीम स्मिथ, जैक कैलिस, डेनियल विटोरी, नाथन मैकुलम, ग्रांट इलियट, मोंटी पनेसर और औवैस शाह खेलेंगे.

काफी एक्साइटेड हैं सहवाग और कैफ

सेंट मौरिट्ज आइस क्रिकेट के लॉन्च कार्यक्रम में मौजूद सहवाग ने कहा कि बर्फ पर क्रिकेट खेलने के प्रस्ताव पर उन्होंने दो मिनट में हामी भर दी, जबकि कैफ ने ये फैसला पांच मिनट में किया. सहवाग ने कहा, “मैंने कभी सोचा नहीं था कि बर्फ पर क्रिकेट खेलना संभव है, लेकिन ये अब हो रहा है. मैं इसका अनुभव करना चाहता हूं. ये गंभीर क्रिकेट नहीं होगा लेकिन फिर भी यहां खेलना चुनौतीपूर्ण होगा.”

ये भी पढ़ें- सहवाग का स्‍ट्रेट ड्राइव- कोहली की चलती, तो मैं टीम का कोच होता

इस मुकाबले को लेकर काफी रोमांचित हैं वीरेंद्र सहवाग
बर्फ पर खेलने को काफी रोमांचित हैं सहवाग और कैफ
(फोटोः IANS)

कैफ ने कहा, “यूरोप में क्रिकेट लोकप्रिय नहीं है लेकिन इस शुरुआत से हम वहां अपना असर छोड़ पाएंगे. बर्फ पर खेलना सुनने में काफी रोचक लगता है.”

वीजे स्पोर्ट्स के विजय ने कहा, "क्रिकेट को हमेशा से एक धर्म के रूप में माना जाता रहा है. आईसीसी से मंजूरी के साथ सेंट मोरिट्ज आइस क्रिकेट दुनियाभर में खेल के शौकीनों के लिए मनोरंजन का नया ठिकाना बन सकता है."

(इनपुटः PTI और IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×