ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो: वो ऐतिहासिक पल जब नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिला

Neeraj Chopra ने Olympic 2020 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 7 अगस्त को इतिहास रच दिया. नीरज ने इस ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया. नीरज ने मेंस जेवलिन थ्रो के अपने दूसरे प्रयास में 87.5 मीटर भाला फेंका. ये उनका बेस्ट रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने एकमात्र थ्रो के साथ क्वालीफाई किया था और ये 86.65 मीटर का शानदार प्रयास था. चोपड़ा एथलेटिक्स में पदक पाने के लिए भारत की सबसे बड़ी उम्मीद थे. 23 वर्षीय नीरज इस समय दुनिया में चौथे स्थान पर है और क्वालीफिकेशन में शानदार पहले थ्रो के बाद पुरुषों की भाला फेंक के फाइनल में पहुंचे.

चेक गणराज्य के जाकोब वडलेच ने 86.67 मीटर की थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता. वहीं, उन्हीं के देश के वितेजस्लाव वेस्ले ने 85.44m की थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. दोनों को अपना बेस्ट थ्रो पांचवी और तीसरी कोशिश में मिला.

0
नीरज चोपड़ा अब कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाई गेम्स और ओलंपिक्स तीनों में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

नीरज के गोल्ड मेडल के बाद भारत ने टोक्यो ओलंपिक्स में अपना सफर कुल 7 मेडल के साथ खत्म किया. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने ओलंपिक्स के दूसरे दिन सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला था. उसके बाद लवलीन बोर्गोहैन, पीवी सिंधु, भारतीय हॉकी टीम, रवि दहिया और बजरंग पूनिया ने भी मेडल जीते.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×