टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 7 अगस्त को इतिहास रच दिया. नीरज ने इस ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया. नीरज ने मेंस जेवलिन थ्रो के अपने दूसरे प्रयास में 87.5 मीटर भाला फेंका. ये उनका बेस्ट रहा.
ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने एकमात्र थ्रो के साथ क्वालीफाई किया था और ये 86.65 मीटर का शानदार प्रयास था. चोपड़ा एथलेटिक्स में पदक पाने के लिए भारत की सबसे बड़ी उम्मीद थे. 23 वर्षीय नीरज इस समय दुनिया में चौथे स्थान पर है और क्वालीफिकेशन में शानदार पहले थ्रो के बाद पुरुषों की भाला फेंक के फाइनल में पहुंचे.
चेक गणराज्य के जाकोब वडलेच ने 86.67 मीटर की थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता. वहीं, उन्हीं के देश के वितेजस्लाव वेस्ले ने 85.44m की थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. दोनों को अपना बेस्ट थ्रो पांचवी और तीसरी कोशिश में मिला.
नीरज चोपड़ा अब कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाई गेम्स और ओलंपिक्स तीनों में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
नीरज के गोल्ड मेडल के बाद भारत ने टोक्यो ओलंपिक्स में अपना सफर कुल 7 मेडल के साथ खत्म किया. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने ओलंपिक्स के दूसरे दिन सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला था. उसके बाद लवलीन बोर्गोहैन, पीवी सिंधु, भारतीय हॉकी टीम, रवि दहिया और बजरंग पूनिया ने भी मेडल जीते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)