ADVERTISEMENTREMOVE AD

द.अफ्रीका का टी20 हीरो “हेनरिक क्लासेन” क्यों नहीं खेल सकता IPL?

भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में हेनरिके क्लासेन ने 7 छक्के ठोकते हुए सिर्फ 30 गेंदों में 69 रन बनाए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुधवार को खेले गए दूसरे टी20 में हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 30 गेंदों में 69 रन ठोके और साउथ अफ्रीका को शानदार जीत दिलाई. अफ्रीकी टीम के सामने 20 ओवरों में 189 रनों का लक्ष्य था और सीरीज में वो 1-0 से पीछे थे, ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज क्लासेन ने जिम्मेदारी संभाली और सेंचुरियन के मैदान पर चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी. खासकर भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (4 ओवर में 64 रन दिए) की गेंदों को तो उन्होंने जमकर धोया. ये क्लासेन के करियर का दूसरा ही टी20 मैच था और उन्होंने 7 छक्के मारे.

क्लासेन की ये पारी देखने के बाद भारतीय दर्शकों और यूं कहें कि दुनिया भर के दर्शक ट्विटर, सोशल मीडिया पर ये ढूंढने लगे कि क्लासेन आईपीएल 2018 में कौन सी टीम का हिस्सा हैं. लेकिन निराशा की बात ये कि क्लासेन 2018 आईपीएल में खेल ही नहीं सकते, वो किसी भी टीम में शामिल नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL के नियम क्लासेन के खिलाफ

फैंस आईपीएल 2018 में क्लासेन को देखना चाहते हैं लेकिन इस लीग के नियम ये बताते हैं कि वो कम से कम इस साल को इस प्रीमियर टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अगर कोई टीम उन्हें इस पड़ाव पर आकर भी खरीदना चाहे तो वो कितनी भी रकम की पेशकश करें, क्लासेन को नहीं खरीद सकते.

भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में हेनरिके क्लासेन ने 7 छक्के ठोकते हुए सिर्फ 30 गेंदों में 69 रन बनाए
दूसरे टी20 में भारत के खिलाफ अर्धशतक जमाने के बाद हेनरिक क्लासेन
(फोटो: BCCI)
क्योंकि नियमों के मुताबिक कोई भी टीम किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर दूसरे खिलाड़ी को तभी रिप्लेस कर सकती है या फिर अपने साथ जोड़ सकती है, जब वो आईपीएल ऑक्शन में शामिल रहे हों. दुर्भाग्य से क्लासेन को इस नीलामी में शामिल नहीं किया गया था. तो ऐसे में वो इस साल का आईपीएल नहीं खेल पाएंगे.

7 फरवरी को भारत के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद से क्लासेन ने 4 वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं और अभी तक भारतीय स्पिनर्स को शायद सबसे अच्छा वो ही खेले हैं.

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×