ADVERTISEMENTREMOVE AD

मरे, फेडरर, नडाल: विंबलडन 2017 में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

लगभग एक साल हो चुका है जोकोविच को कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हुए, तो वहीं एंडी मरे को मिलेगा खूब घरेलू सपोर्ट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम लौट आया है. विंबलडन जो सबसे पहली बार 1877 में खेला गया था, इस साल 3 जुलाई से शुरू हो गया है.

इस बार सबसे ज्यादा नजरें 7 बार के चैंपियन रोजर फेडरर पर हैं. फेडरर फ्रैंच ओपन में सिर्फ इसलिए नहीं खेले क्योंकि उन्हें विंबलडन के लिए तैयारियां करनी थीं. इस स्विस खिलाड़ी ने हाल ही में अपना 9वां हेले ओपन का खिताब जीता है और उनकी पूरी नजर विंबलडन जीतने पर है.

लगभग एक साल हो चुका है नोवाक जोकोविच को कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हुए, इस बार वो कुछ बड़ा करने के मूड में होंगे तो वहीं एंडी मरे अपने घरेलू सपोर्ट के दम पर चैंपियन बनने के बारे में सोच रहे होंगे.

ऐसे में जब खिलाड़ी अपनी तैयारियों में जुटे हैं. आइए नजर डालते हैं उन 5 पुरुष खिलाड़ियों पर जिनका खेल इस विंबलडन में देखने लायक होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. एंडी मरे

फ्रैंच ओपन में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाले वर्ल्ड नंबर-1 एंडी मरे क्वींस क्लब चैंपियनशिप के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए थे. और फिर उनके लिए चिंता तब और बढ़ी जब कूल्हे में चोट के चलते उन्होंने एक प्रदर्शनी मैच से अपना नाम वापिस ले लिया

लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि एंडी मरे दो बार विंबलडन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं और साथ ही इसी कोर्ट पर उन्होंने ओलंपिक गोल्ड भी जीता. अब तक 9 बार विंबलडन में शिरकत कर चुके मरे हर बार कम से कम क्वॉर्टर फाइनल तक तो पहुंचे ही हैं.

मरे इस कोर्ट को अच्छी तरह समझते हैं साथ ही मैदान पर दर्शकों का उन्हें पूरा साथ मिलेगा. ऐसे में वो इस बार विंबलडन जीतने के प्रबल दावेदार हैं.

सीड रैंक- 1

2017 जीत/हार रिकॉर्ड- 21/9

2017 सिंग्लस खिताब- 1

ग्रैंड स्लैम खिताब: 3

2. नोवाक जोकोविच

फैंच ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में हारने के बाद वर्ल्ड नंबर-4 खिलाड़ी जोकोविच ने 2010 के बाद पहली बार क्वींस क्लब चैंपियनशिप में हिस्सा लिया.

1969 में रॉड लेवर के बाद जोकोविच एक ही साल में चार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बने थे लेकिन अगले साल वो इनमें से एक भी खिताब नहीं बचा पाए हैं. जोकोविच फिलहाल कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आते और कोर्ट पर उनका जादू भी धीरे धीरे जा रहा है. आंद्रे अगासी के साथ उनका पार्ट टाइम कोचिंग एग्रीमेंट क्या रंग दिखाता है ये देखना दिलचस्प होगा.

सीड रैंक- 2

2017 जीत/हार रिकॉर्ड- 28/7

2017 सिंग्लस खिताब- 2

ग्रैंड स्लैम खिताब: 12

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. रोजर फेडरर

क्ले-कोर्ट (फ्रैंच ओपन) सीजन छोड़ने के बाद फेडरर ने स्टटगार्ट ओपन में खराब कमबैक किया जहां वो पहले ही दौर में टॉमी हास से हार गए.

लेकिन फिर हेले ओपन, जर्मनी में उन्होंने जबरदस्त वापसी की. फेडरर की नजरें अपने रिकॉर्ड ब्रैंकिंग 8वें विंबलडन खिताब पर हैं. जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले फेडरर को किसी भी तरह से कम आंकना गलती साबित हो सकती है.

सीड रैंक- 3

2017 जीत/हार रिकॉर्ड- 24/2

2017 सिंग्लस खिताब- 4

ग्रैंड स्लैम खिताब: 18

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. राफेल नडाल

नडाल जून में अपना रिकॉर्ड 10वां फ्रैंच ओपन खिताब जीतने के बाद विंबलडन में वापसी कर रहे हैं. स्पेन के इस खिलाड़ी ने पिछले 5 सालों में विंबलडन में सिर्फ 5 ही मैच जीते हैं लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने अपने खेल में कई सकारात्मक बदलाव किए हैं.

नडाल ने इस साल 4 खिताब जीते हैं साथ ही वो ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे. अगर उनके घुटने ने उनका साथ दिया तो वो ग्रास कोर्ट पर अपनी 2006-2011 के बीच वाली फॉर्म दिखा सकते हैं. उस वक्त के बीच नडाल ने 2 विंबलडन खिताब जीते थे और 3 बार फाइनल में पहुंचे थे.

सीड रैंक- 4

2017 जीत/हार रिकॉर्ड- 43/6

2017 सिंग्लस खिताब- 4

ग्रैंड स्लैम खिताब: 15

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. मिलोस रॉनिक

कनाडा के मिलोस रॉनिक इस साल के विंबलडन में डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं. इस सीजन 400 एस बनाने वाले 4 खिलाड़ियों में से वो भी एक हैं.

ग्रास कोर्ट पर खेलना उन्हें पसंद है. उनके करियर के मेजर सेमीफाइनल और फाइनल उन्होंने विंबलडन में ही खेले हैं. 2016 में उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया और इस बार भी वो कमाल दिखा सकते हैं.

सीड रैंक- 6

2017 जीत/हार रिकॉर्ड- 22/8

2017 सिंग्लस खिताब- 0

ग्रैंड स्लैम खिताब: 0

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×