ADVERTISEMENTREMOVE AD

Wimbledon 2021: पुरुष एकल फाइनल में नोवाक जोकोविच की जीत, क्या हैं मायने?

जोकोविच ने रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी कर ली है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने विंबलडन पुरुष एकल फाइनल में माटियो बेरेटिनी को हराकर 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर लिया है. जोकोविच छठी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में चैंपियन बने हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसी के साथ जोकोविच ने रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी कर ली है.

सातवीं वरीयता प्राप्त बेरेटिनी का यह पहला फाइनल था और 1976 फ्रेंच ओपन में एड्रियानो पनाटा के खिताब जीतने के बाद किसी भी इटली के खिलाड़ी का यह पहला फाइनल था.

जोकोविच ने तीन घंटे 23 मिनट तक चले फाइनल में इटली के सातवें वरीय बेरेटिनी को 6-7 (4), 6-4, 6-4, 6-3 से हराया. यह उनका विंबलडन में लगातार तीसरा खिताब है.

बेरेटिनी ने शुक्रवार को हर्बट हुरकाज को हराने के बाद कहा था, ‘‘रविवार को जब मैं कोर्ट पर उतरूंगा तो गर्व से सिर ऊंचा करके खेलूंगा, देखते हैं क्या होता है. मैं यह नहीं सोचना चाहता कि फाइनल तक पहुंचने से ही संतोष कर लूं क्योंकि मैं हमेशा और चाहता हूं.’’

बता दें कि जोकोविच नौ बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन, तीन अमेरिकी ओपन और दो फ्रेंच ओपन ट्राफियां जीत चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×