ADVERTISEMENTREMOVE AD

फाइनल के रोमांच पर विबंडलन और ICC में सोशल मीडिया पर रोमांचक चैट

वर्ल्ड कप और विंबलडन टूर्नामेंट एक साथ हुए खत्म

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड की जीत के साथ ही वर्ल्ड कप 2019 का सफर भी खत्म हो गया. लेकिन पिछले कई दिनों से क्रिकेट के अलावा विंबलडन की खिताबी जंग भी जारी थी. क्रिकेट और टेनिस के ये दोनों टूर्नामेंट एक साथ खत्म हुए. लेकिन इन दोनों खिताबों के फाइनल में कुछ ऐसा हुआ, जिसने इन्हें खास बना दिया. दोनों मुकाबले टाई होने के बाद खत्म हुए. इस सफर को लेकर विंबलडन ने एक ट्वीट किया है, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से पूछा है कि आप अपने इस अंत से कैसे उभर रहे हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काफी लंबे समय तक चले इन दोनों इवेंट्स ने करोड़ों फैंस का मनोरंजन किया. दुनिया में क्रिकेट और टेनिस के करोड़ों फैंस हैं, जो वर्ल्ड कप और विंबलडन जैसे खिताबी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसीलिए कई दिनों तक चले इस रोमांच के खत्म होने पर विंबलडन की तरफ से भावनात्मक ट्वीट किया गया.

क्रिकेट फैंस हुए खुश

विंबलडन के इस ट्वीट के बाद क्रिकेट फैंस ने वर्ल्ड कप और विंबलडन मुकाबले को याद करना शुरू कर दिया. फैंस ने विंबलडन और आईसीसी के बीच ट्विटर पर हो रही इस बातचीत पर खुशी भी जाहिर की. वहीं कुछ फैंस अंपायर के फैसले को लेकर आईसीसी पर गुस्सा जाहिर करते भी दिखे. इसके कुछ ही देर बाद आईसीसी की तरफ से भी एक ट्वीट किया गया. आईसीसी ने विंबलडन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा-

इस वक्त चीजें थोड़ी हेक्टिक हैं, हम आपसे बाद में संपर्क करेंगे. इसके ठीक बाद आईसीसी की तरफ से एक और ट्वीट किया गया. जिसमें आईसीसी ने लिखा, लंदन में स्पोर्ट्स के लिए इससे पागल भरा दिन नहीं हो सकता था. अब हम लोगों को कल क्या करने को कहेंगे?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये रहा वर्ल्ड कप और विंबडलन फाइनल का नतीजा

वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में नया इतिहास रच दिया. न्यूजीलैंड के साथ खेले गए इस फाइनल मुकाबले का नतीजा सुपरओवर में हुआ. इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप अपने हाथों में लिया. वहीं नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर विंबलडन का खिताब अपने नाम कर दिया. उन्होंने रोजर फेडरर को पांच सेटों तक चले मुकाबले में हरा दिया. दिलचस्प बात ये है कि वर्ल्ड कप के फाइनल की ही तरह जोकोविच ने विंबलडन का फाइनल सेट भी टाईब्रेकर में जीता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×