सिंगापुर में हो रहे एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम शुक्रवार को अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में चीन के हाथों 2-3 से हार गई, लेकिन उसने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है.
टूर्नामेंट की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम का मुकाबला शनिवार को एक बार फिर चीन के साथ ही होगा.
इस मैच में चीन के लिए चेन यांग ने 35वें, गो क्यो ने 51वें और ओउ शिजिया ने 58वें मिनट में गोल किया, जबकि भारत के लिए पूनम रानी ने 52वें पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया जबकि कप्तान वंदना कटारिया ने 55वें मिनट में फील्ड गोल दागा.
चीन ने एक समय भारत पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन पूनम और वंदना के गोल की मदद से भारत ने वापसी करते हुए 2-2 की बराबरी की. हालांकि, 58वें मिनट में हासिल पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए चीन ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)