ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रो कबड्डी लीग में पहली बार महिलाएं लेंगी कबड्डी चैलेंज

प्रो कबड्डी लीग की सफलता ने महिलाओं के लिए भी नए रास्ते खोले हैं. अब तक इस लीग में सिर्फ पुरुष ही खेलते थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार से वीमेन कबड्डी चैलेंज के पहले मैच का आगाज होगा. ऐसा पहली बार होगा जब पुरुषों के लिए बने कोर्ट पर खेलकर महिलाएं नया अध्याय लिखेंगी.

भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) और मशाल स्पोर्ट्स के इस साझा आयोजन में कबड्डी के इतिहास में पहली बार महिला टीमें पुरुषों के लिए निर्मित कोर्ट पर खेलेंगी.

यह मिनी लीग हमें एक बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है. हमारे लिए पुरुषों के लिए निर्मित कोर्ट पर खेलना एक चुनौती होगी और हमने खुद को इस चुनौती के लिए भली-भांति तैयार किया है. इस मिनी लीग में देश की चुनिंदा 42 श्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. अब लोगों को पता लग सकेगा कि देश में महिला कबड्डी का क्या स्तर है.
ममता पुजारी, बर्ड्स टाम की कप्तान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैलेंज में होंगी तीन टीमें

अभी इस लीग में कोई फ्रेंजाइजी नहीं आई है. प्रत्येक टीम राउंड रोबिन फाॅरमेट में एक दूसरे के साथ दो-दो मैच खेलेगी. 6 मैचों के बाद पहले स्थान पर आने वाली टीम फाइनल खेलेगी और दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला क्वालीफायर मैच के जरिए होगा.

कबड्डी चैलेंज में तीन टीमें-फायर बर्ड्स, आइस दिवाज और स्टार्म क्वींस हिस्सा ले रही हैं. इस चैलेंज में हिस्सा ले रहीं सभी तीन टीमें-इन हाउस टीमें हैं.

फाइनल मुकाबला पुरुष लीग के फाइनल से ठीक पहले 31 जुलाई को हैदराबाद में होगा. इस चैलेंज के मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के प्रत्येक चरण के अंतिम दिन खेले जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×