वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय शटलर्स का अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी है. 2012 ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता सायना नेहवाल ने टूर्नामेंट में धांसू शुरुआत की है. सायना ने बड़े ही आराम से स्विट्जरलैंड की सबरीना जकेट को 21-11, 21-12 से मात दी.
इस जीत के साथ सायना अब तीसरे दौर में पहुंच गई हैं. टूर्नामेंट में 12वीं वरीयता वाली सायना ने बहुत अच्छा खेल दिखाया और पूरे कोर्ट को अच्छे से कवर करते हुए पॉइंट्स कमाए. सायना बहुत अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं. 2015 में सिल्वर मेडल जीत चुकीं सायना से इस बार पूरे देश को पदक की उम्मीद है.
साईं प्रणीथ ने जीता रोमांचक मुकाबला
मेंस सिंगल्स में साईं प्रणीथ ने एक बेहद रोमांचत जीत हासिल की और प्री-क्वार्टर में जगह बनाई. इंडोनेशिया के एंथनी गिन्टिंग के खिलाफ प्रणीथ पहला गेम 14-21 से हार गए थे. जिसके बाद दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी वापसी की और 21-18 से जीत दर्ज की.
निर्णायक गेम में एक वक्त साईं 12-18 से पीछे चल रहे थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने लगातार 8 पॉइंट जीते और इंडोनेशिया के खिलाड़ी के जबड़े से जीत छीन ली. इसी के साथ वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में तीसरा दिन भारत के लिए अच्छा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)