ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hockey World Cup 2018 : कनाडा की सफेद धुलाई, भारत ने 5-1 से हराया

भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए कनाडा को हराना होगा

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जोरदार रहेगा कनाडा से मुकाबला

ओडिशा में चल रहे वर्ल्ड कप हॉकी के मुकाबले में अब से थोड़ी देर में भारत का मुकाबला कनाडा से होगा. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उसे कनाडा को हराना जरूरी होगा. इंडियन टीम पिछले 13 वर्ल्ड कप में से एक में जीत हासिल की है. 1975 में पाकिस्तान को बेहद कड़े मुकाबले में 2-1 से हरा कर उसने वर्ल्‍डकप अपने नाम किया था. इस बार उसे फाइनल का ख्वाब पूरा करने के लिए कनाडा के खिलाफ मैच जीतना ही होगा.

8:37 PM , 08 Dec

भारत ने 5-1 से मैच जीता

आखिरकार भारत ने कनाडा को 5-1 से हरा दिया है. इस तरह पूल C में भारत नंबर एक पायदान पर रहा है. यह भारत का पूल गेम्स में आखिरी मैच था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:32 PM , 08 Dec

भारत की लीड 5-1 हुई

मैच के 51 वें मिनट में अमित रोहिदास ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. वहीं 57वें मिनट में ललित कुमार ने भारत की ओर से 5वां और मैच में खुद का दूसरा गोल किया. उन्हें सुमित ने बेहतरीन पास दिया था.

मैत के

0
8:15 PM , 08 Dec

भारत का जोरदार खेल, दो मिनट में दो गोल, स्कोर 3-1

आखिरकार भारत ने दो गोल कर मैच अपने पलड़े में झुका लिया है. 46 वें मिनट में उपकप्तान चिंगलेंसाना ने लोअर राइट कॉर्नर पर शानदार गोल किया. इसके बाद ठीक अगले मतलब 47 वें मिनट में ललित कुमार ने गोल कर भारत को 3-1 की बढ़त दिला दी.

8:09 PM , 08 Dec

तीसरा क्वार्टर भी खत्म, स्कोर 1-1

मैच का तीसरा क्वार्टर भी खत्म हो चुका है. क्वार्टर के खत्म होने से पहले मनदीप और ललित कुमार ने गोल करने की लगातार कोशिशें कीं. लेकिन कनाडाई डिफेंडर्स के सामने कामयाब नहीं हो पाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 08 Dec 2018, 6:25 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×