ADVERTISEMENTREMOVE AD

WPL Final: खिताबी मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी फेल, मुंबई ने केवल 131 रन पर रोका

Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women, WPL Final: दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने सर्वाधिक 35 रन बनाए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

WPL Final Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women: पहले महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुम्बई इंडियंस ने 131 रन पर रोक दिया. दिल्ली ने 20 ओवर की बल्लेबाजी में 9 विकेट खोकर यह स्कोर खड़ा किया है. यानी मुंबई की पलटन को अब ख़िताब जीतने के लिए केवल 132 रन बनाने होंगे. दिल्ली के लिए जहां कप्तान मेग लैनिन ने सर्वाधिक 35 रन बनाए वहीं मुंबई के लिए इस्सी वोंग और हेले मैथ्यूज ने 3-3 विकेट झटके.

दिल्ली के लिए राधा यादव और शिखा पांडे के बीच आखिरी विकेट के लिए 24 गेंदों में महत्वपूर्ण 54 रनों की साझेदारी हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11वें ओवर में दिल्ली का स्कोर 74 रन पर 3 विकेट था. लेकिन हेले मैथ्यूज, इस्सी वोंग की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत 16 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर 74 रन पर 9 विकेट हो गया. दिल्ली के लिए शिखा (17 गेंदों में नाबाद 27) और राधा यादव (12 गेंदों में नाबाद 27) के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 के आंकड़े के पार पहुंचाया और टीम को लड़ने का मौका दिया.

शिखा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि राधा ने दो चौके और इतने ही छक्के लगाए. इससे पहले मैथ्यूज, वोंग और केर ने आपस में कुल आठ विकेट की साझेदारी कर मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था.

टीमें

मुंबई: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), नताली शिवर ब्रंट, अमीलिया कर, हुमैरा काजी, पूजा वस्त्रकर,अमनजोत कौर, जिंतामणी कलिता, इसी वॉन्ग, सैका इशाक

दिल्ली : मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, ऐलिस कैप्सी, मरीजान काप, जेमिमाह रॉड्रिग्स, जेस जॉनासन, तानिया भाटिया (कीपर), अरुंधति रेड्डी, मीनू मनी, शिखा पांडे, राधा यादव

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×