ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर चमकी किस्मत, अब गोल्ड में अपग्रेड होगा योगेश्वर का मेडल

चमक सकती है योगेश्वर की किस्मत, सिल्वर में अपग्रेड होने के बाद अब मिल सकता है गोल्ड.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पहलवान योगेश्‍वर दत्‍त का लंदन ओलंपिक में जीता गया ब्रॉन्ज मेडल अब गोल्ड में बदल सकता है. जीहां, लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त की किस्मत एक बार फिर जोर मार रही है. एक हफ्ते के भीतर ही योगेश्वतर दत्त ब्रॉन्ज से सिल्वर और अब सिल्वर से गोल्ड तक का सफर पूरा होने जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अजरबाईजान के खिलाड़ी तोगरुल असगारोव भी डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. लिहाजा अब भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त गोल्ड मेडल के हकदार बन सकते हैं.

सिल्वर लेने से कर दिया था इनकार

इससे पहले लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रुसी खिलाड़ी बेसिक कुदुखोव भी डोप टेस्ट में फेल हो गए थे, जिसके बाद सिल्वर पर योगेश्वर दत्त की दावेदारी तय हो गई थी. लेकिन योगेश्वर दत्त ने सिल्वर लेने से इनकार कर दिया था. क्योंकि वह चाहते थे कि सिल्वर मेडल सड़क दुर्घटना में जान गंवा चुके रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव के परिवार के पास ही रहने दिया जाए.

साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में 60 किलोग्राम भारवर्ग में अजरबैजान के तोगरुल असगारोव ने गोल्‍ड मेडल जीता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्‍ड एंटी डोपिंग एजेंसी(वाडा) ने असगारोव के पॉजीटिव पाए जाने की जानकारी अभी तक सार्वजनिक रूप से यूनाइटेड वर्ल्‍ड रेसलिंग से साझा नहीं की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×