साल 2012 के लंदन ओलंपिक में योगेश्वर दत्त को मिला ब्रॉन्ज मेडल अपग्रेड होकर सिल्वर मेडल में बदल गया है.
योगेश्वर दत्त को हराने वाले रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव लंदन ओलंपिक के दौरान लिए गए डोप सैंपल में पाजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते उनसे मेडल छिन गया है. कुदुखोव की 27 साल की उम्र में 2013 में मौत हो चुकी है.
योगेश्वर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. हरियाणा के योगेश्वर ने कांस्य पदक के लिए हुए प्लेऑफ मुकाबले में उत्तर कोरिया के री जों म्योंग को हराया था.
सिल्वर मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय
33 साल के योगेश्वर अब ओलंपिक में कुश्ती का सिल्वर मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. सुशील ने भी लंदन में सिल्वर मेडल जीता था.
लंदन ओलंपिक में 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में रूस के बेसिक कुदुखोव दूसरे स्थान पर रहे थे, जिसके चलते उन्हें सिल्वर मिला था. वहीं योगेश्वर को कुदुखोव ने सेमीफाइनल में हरा दिया था और वो तीसरे पायदान पर रहे थे. इस तरह योगेश्वर को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था.
स्टैंडर्ड प्रोसेस के तहत हुई चेकिंग
ओलंपिक खिलाड़ियों के सैंपल को 10 साल तक सुरक्षित रखा जाता है, ताकि जरूरत पड़ने पर उसकी जांच कराई जा सके. ऐसी ही प्रक्रिया में कुदुखोव का सैंपल चेक किया गया, जो पॉजिटिव निकला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)