ADVERTISEMENTREMOVE AD

Airtel ने फिर Jio को पीछे छोड़ा,अक्टूबर में जोड़े 37 लाख नए यूजर्स

Bharti Airtel: लगातार दूसरा महीना है, जब एयरटेल ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स की संख्या को जोड़ा है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत का टेलिकॉम सब्सक्राइबर बेस अक्टूबर में बढ़कर 1.17 बिलियन के पार पहुंच गया. एयरटेल मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में सबसे आगे रही, जो देश में कुल कनेक्शन के 98 फीसदी से ज्यादा है. सेक्टर रेगुलेटर ट्राई (TRAI) ने बुधवार को रिपोर्ट जारी की. यह लगातार दूसरा महीना है, जब एयरटेल ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स की संख्या को जोड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Vi, BSNL, MTNL के ग्राहक घटे

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरटेल ने अक्टूबर में 3.67 मिलियन नए ग्राहक जोड़े, जिससे उसके कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या अक्टूबर 2020 में 330.28 मिलियन पर पहुंच गई. वहीं रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 2.22 मिलियन नए मोबाइल ग्राहकों को जोड़ा, जिससे उसका कुल सब्सक्राइबर बेस 406.35 मिलियन पर पहुंच गया.

दूसरी अन्य कंपनियों की बात करें तो Vi ने महीने के दौरान सबसे ज्यादा 2.65 मिलियन ग्राहक खोए है, जिससे उसका वायरलेस सब्सक्राइबर बेस घटकर अक्टूबर में 292.83 हो गया. BSNL ने 10,208 ग्राहक, MTNL ने 7,307 ग्राहक और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 1,488 मोबाइल ग्राहकों को गंवाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, देश में कुल टेलिकॉम सब्सक्राइबर बेस सितंबर 2020 में 1,168.66 मिलियन से बढ़कर अक्टूबर में 1,171.8 मिलियन पर पहुंच गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या सितंबर 2020 के आखिर के 1,148.58 मिलियन से बढ़कर अक्टूबर 2020 के आखिर में 1,151.81 मिलियन पर पहुंच गई. वायरलाइन सब्सक्राइबर की संख्या सितंबर के 20.08 मिलियन से घटकर अक्टूबर में 19.99 मिलियन पर पहुंच गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×