फेसबुक के बाद अब हैकर्स ने अमेजन के डेटा में भी सेंध लगा दी है. यूके और यूएस में अमेजन कस्टमर्स के डेटा लीक के बाद अब इसका खतरा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंडराने लगा है. अमेजन ने खुद इस बात की जानकारी दी कि हमारे कुछ कस्टमर्स के डिटेल्स लीक हुए हैं. कंपनी ने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए कहा कि कई कस्टमर्स के नाम और ईमेल आईडी उसकी वेबसाइट पर सार्वजनिक हुए हैं.
भारतीय यूजर्स में भी डाटा चोरी का डर
इस घटना के बाद से भारतीय यूजर्स के अंदर भी डेटा चोरी को लेकर डर को माहौल पैदा हो गया है. भारत में करोड़ों की तादाद में कस्टमर्स अमेजन से जुड़े हुए हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि कितने यूजर्स इस घटना में प्रभावित हुए हैं. लेकिन कंपनी ने उन कस्टमर्स को सूचना दे दी है, जिन पर असर पड़ने का शक है.
भारत में अमेजन यूजर्स के बढ़ने की संभावना
भारत में अमेजन के तकरीबन 150 मिलियन यूजर्स है. अमेजन प्राइम वीडियो और हिंदी-शॉपिंग एप के बाद से भारत में और भी यूजर्स के बढ़ने की उम्मीद है. इस तरह यूजर्स का डेटा अगर लीक होकर गलत हाथों में चला जाए, तो यह यूजर्स के साथ-साथ एमेजॉन के लिए भी काफी खतरनाक होगा. एक्सपर्ट इस तरह की घटना को कस्टमर्स के साथ धोखा मान रहे हैं.
कुछ समय पहले फेसबुक और गूगल जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली इंटरनेट कंपनियों से भारतीय यूजर्स के पर्सनल डेटा चोरी होने के मामले सामने आए थे. इसके बावजूद भी यूजर्स के डेटा को लेकर कंपनियां ज्यादा सक्रिय नहीं दिख रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)