Apple Event 2023 Live Streaming: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple आज 12 सितंबर को रात 10.30 बजे 'वंडरलस्ट' (Wanderlust) इवेंट आयोजित करने जा रही है जिसमें एप्पल अपने नए टेक्नोलॉजी से लैस एप्पल आइफोन-15 सिरीज, स्मार्ट वॉच-9 सिरीज समेत कई अन्य डिवाइस व अपडेट्स जारी करेगा. इस इवेंट का आयोजन कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में ऐप्पल ऑफिस के स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 सीरीज के लिए प्री-आर्डर शुक्रवार से शरू होंगे.
लाइव इवेंट कब, कहां और कैसे देख पाएंगे?
एप्पल के 'वंडरलस्ट' इवेंट का आयोजन भारतीय समयानुसार 12 सितंबर मंगलवार की रात 10:30 बजे शुरू होगा, जो करीब 1.30 घंटे चलने की संभावना है.
दर्शक ऐप्पल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, ऐप्पल.कॉम और ऐप्पल टीवी ऐप सहित कई प्लेटफार्मों पर लाइव देख सकेंगे.
यूट्यूब लिंक - https://www.youtube.com/watch?v=ZiP1l7jlIIA
Apple Event से क्या-क्या उम्मीद
Apple iPhone 15 के 4 नए वेरिएंट लॉन्च करेगा, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है
एप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स में पेरिस्कोप कैमरा लेंस मिलने की संभावना.
बेहतर कैमरे और स्टेनलेस स्टील फ्रेम से एल्यूमीनियम फ्रेम में जाने के एप्पल के फैसले से कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका.
Apple के नए AirPods Pro का एक नया मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद है.
ऐप्पल लाइटनिंग पोर्ट को हटाकर पहली बार टाइप-सी पोर्ट में बदलने की घोषणा कर सकता है.
Apple इस इवेंट में दो नई एप्पल वॉच सीरीज को भी अपडेट कर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)