Apple Ipad Mini 2021: Apple ने पिछले दो साल में AirPad Pro और iPad Air आईपैड लॉन्च किये है. जिसके बाद अब कंपनी iPad mini लॉन्च कर सकती है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस साल के सितंबर-अक्टूबर में अपना नया iPad mini लॉन्च कर सकती है.
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार iPad मिनी पिछले 9 साल के इतिहास में सबसे बड़ा नया स्वरूप होगा. रिडिजाइन के अलावा आईपैड मिनी नए प्रोसेसर से संचालित होने की उम्मीद है.
साल 2019 में लॉन्च हुए Apple ने iPad मिनी में ऐप्पल पेंसिल सपोर्ट दिया गया था. अब आने वाले आईपैड मिनी में आईपैड एयर के समान डिजाइन दिया जा सकता है जिसे ऐप्पल ने 2020 में लॉन्च किया था.
टिप्सटर जॉन प्रोसेर ने पिछले महीने आईपैड मिनी में कुछ बदलावों के संकेत दिए थे. प्रोसर के अनुसार, टच आईडी को होम बटन से हटा दिया जाएगा और टॉप बटन के साथ रखा जाएगा. फाइल ट्रांसफर को आसान बनाने के लिए डिवाइस को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है.
प्रोसेर ने यह भी संकेत दिये कि iPad मिनी 2021 Apple पेंसिल 2 के लिए साथ आ सकता है या टैबलेट के आकार के अनुसार इसकी अपनी छोटी पेंसिल भी हो सकती है. डिवाइस को ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर में लॉन्च किया जा सकता हैं. आगामी iPad मिनी में 8.4-इंच डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है और इसे M1 चिप द्वारा संचालित किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)