ADVERTISEMENTREMOVE AD

iPhone 12 की सेल Q4, 2020 में सबसे ज्यादा , सैमसंग दूसरे नंबर पर

iPhone 12 Sales: साल 2020 के आखिरी तीन महीनों में iPhone की बिक्री 79.9 मिलियन रही.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Apple vs Samsung: iPhone 12 सीरीज ने Apple को वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष पर पहुंचा दिया है. Gartner की रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 12 सीरीज के दम पर एप्पल ने सैमसंग को शिपिंग के मामले में पछाड़ दिया हैं और 2020 की अंतिम तिमाही दिसंबर 2020 में दुनिया की टॉप स्मार्टफोन ब्रांड बन गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें एप्पल ने करीब पांच साल बाद सैमसंग को पीछे किया है. इससे पहले एप्पल ने सैमसंग को 2016 में पछाड़ा था. रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2020 में एप्पल ने करीब 8 करोड़ आईफोन शिप किए थे जोकि सैमसंग की तुलना में बहुत अधिक है.

साल 2020 के आखिरी तीन महीनों में iPhone की बिक्री 79.9 मिलियन रही. जबकि Samsung की 62.1 मिलियन रही. वहीं, चौथी तिमाही में Apple का मार्केट शेयर 20.8 फीसदी रहा. जबकि Samsung का मार्केट शएयर 16.2 फीसदी रहा.

इसके अलावा सालाना आधार पर एप्पल की बिक्री में 14.9 फीसदी की ग्रोथ रही जबकि सैमसंग की बिक्री में 11.8 फीसदी की गिरावट रही. बता दें सैमसंग के मुकाबले एप्पल की सीमित सीरीज ही उपलब्ध है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं साल 2020 की बात करें तो स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में सैमसंग मार्केट लीडर बनी रही. उसे शाओमी, वीवो और ओप्पो जैसे ब्रांड से कड़ी टक्कर मिली. मार्केट लीडर होने के बावजूद सालाना आधार पर सैमसंग की बिक्री में 14.6 फीसदी की गिरावट रही जबकि एप्पल की बिक्री 2020 में सालाना आधार पर 3.3 फीसदी बढ़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉप 5 में सिर्फ एप्पल और शाओमी की बिक्री में सालाना आधार पर ग्रोथ रही. गार्टनर की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2020 में समाप्त होने वाली तिमाही में बिक्री के मामले में स्मार्टफोन मार्केट में 5.4 फीसदी की गिरावट आई और पूरे साल की बात करें तो 2020 में 12.5 फीसदी की गिरावट रही.

गार्नर के सीनियर रिसर्च डायरेक्टर अंशुल गुप्ता का कहना है कि लोअर से मिड-टियर फोन्स की पॉपुलरिटी के चलते मार्केट में और गिरावट को थाम लिया. इसके अलावा 5जी स्मार्टफोन्स और प्रो-कैमरा अपग्रेड के चलते कई यूजर्स ने नए स्मार्टफोन खरीदे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×