वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहीम
ग्रेटर नोएडा में देश का सबसे बड़ा ऑटो शो 'Auto Expo' 5 फरवरी-12 जनवरी तक चल रहा है. ऑटो कंपनियों को इस एक्सपो का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऑटो एक्सपो में अलग-अलग ऑटोमेकर कंपनियां अपने प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं. कारमेकर्स के साथ-साथ हर कार-बाइक के दीवानों की भी इस ऑटो एक्सपो पर नजरें रहती हैं. अगर आप भी कार-बाइक कुछ खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको गाड़ियों के मेले में कुछ न कुछ तो पसंद आ ही जाएगा.
ऑटो एक्सपो में देशी-विदेशी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट पेश किए लेकिन कई प्रोडक्ट ऐसे थे जिन्होंने सबका ध्यान खींचा. चाहे वो ड्राइवरलैस कार हो या फिर विशालकाय गुरखा जीप. ह्युंदई की पैरों वाली कार ऐलीवेट का मॉडल पेश किया गया. वहीं रैनॉ ने अपनी कॉन्सेप्ट ड्राइवरलेस कार सिम्बॉइज उतारी. फोर्स मोटर्स की विशालकाय जीप गुरखा को जो देख रहा था, देखते ही रह जाता.
ये रहे अहम ईवेंट
- ह्युंदई ने अपनी नई BS-VI क्रेटा से पर्दा उठाया
- मारुति सुजुकी पेश की न्यू विटारा ब्रेजा
- ग्रेट वॉल मोटर ने पेश की SUV हवाल
- महिंद्रा ने लॉन्च की eKUV100
Kia सोनेट कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कंपनियों का जोर
इस बार कंपनियों का खासा जोर रहा है इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पर. टाटा मोटर्स, रेनॉ, एमजी मोटर्स, मारुति सुजुकी जैसे बड़े ब्रॉन्ड्स ने अपने-अपने ईलेक्ट्रिक व्हीकल पेश किए. मारुति ने अपनी कॉन्सेप्ट कार Futuro-E पेश की. वहीं दिग्गज चीनी कारमेकर कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स ने R1 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च की.
- मारुति फ्यूचरो ई
- मर्सिडीज बेंज EQC 400
- रेनॉ KZE
- जोई
- वॉक्सवैगन ID Crozz
- ग्रेट वॉल्स R1
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)