ADVERTISEMENTREMOVE AD

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो कब से, जानें टिकट की कीमत, समय व पूरा शेड्यूल

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो की टिकट आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Auto Expo Ticket and Timing: उत्तर प्रदेश के नोएडा में ऑटो एक्सपो का 16वां संस्करण आज से शुरू हो गया है. इस ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, किया समेत कई दिग्गज ब्रांड हिस्सा ले रहे हैं. इस बार के एक्सपो में कई स्टार्टअप और नए प्लेयर्स को भी देखा जाएगा. 11 जनवरी और 12 जनवरी को मीडिया के लिए ये एक्सपो शुरू किया गया है, जबकि आम जनता के लिए 13 जनवरी से दरवाजे खुलेंगे जो कि 18 जनवरी तक चलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Auto Expo खुलने का समय

ऑटो एक्सपो में 13 जनवरी से सिर्फ बिजनेस क्लास के लोग ही जा सकेंगे. 14 तारीख से इसमें आम लोगों को एंट्री मिलेगी, इसका समय सुबह 11 से रात 8 बजे तक निर्धारित किया गया है. 16 से 17 जनवरी को ये समय 11 से 7 बजे तक रखा गया है. वहीं 18 जनवरी को सुबह 11 से शाम 6 बजे तक होगा.

Auto Expo की टिकट कैसे खरीदें, जानें कीमत

ऑटो एक्सपो की टिकट आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बुक माय शो (Bookmyshow) के आधिकारक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. शुक्रवार 13 जनवरी को इस टिकट की कीमत सबसे ज्यादा 750 रुपये रखी गई है.

लेकिन 14 और 15 जनवरी को टिकट खरीदने के लिए लोगों को 475 देने होंगे. वहीं 16 से 18 जनवरी तक टिकट के लिए 350 रुपए खर्च करने होंगे. हर टिकट केवल एक बार के प्रवेश के लिए ही वैध होगा और एक टिकट पर केवल एक ही व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन मेट्रो स्टेशन से भी खरीद सकते टिकट

  • नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन

  • नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन

  • बॉटानिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन

  • दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन

  • हौज़ ख़ास मेट्रो स्टेशन

  • कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन

  • मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन

  • हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×