वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहीम
हुंडई मोटर इंडिया ने 5 फरवरी को ऑटो एक्सपो 2020 के पहले दिन टुसों के नए मॉडल का पहला लुक जारी कर दिया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि 'नया 2020 टुसों' स्मार्ट टेक्नॉलोजी और कंफर्ट के साथ बाजार में आएगी और यह कनेक्टिविटी और हाई क्वालिटी सिक्योरिटी से लैस है.
नई टुसों में पुरानी के मुकाबले कई अपडेट हुए हैं. इसमें नया BS-VI इंजन लगा है. इसके साथ ही कुछ और फीचर्स को अपडेट किया गया है. कार में आकर्षक फ्रंड ग्रिल है, जो गाड़ी की खूबसूरती को बढ़ाती है. हैडलैंप में हल्का सा बदलाव देखने को मिल रहा है. नई टुसों में बंपर, कास्केडिंग ग्रिल और फॉग लैम्प हाउसिंग पर भी काम हुआ है
ह्युंदई ने बताया कि पूरी दुनिया में कंपनी के 65 लाख से ज्यादा कस्टमर हैं. टुसों वैश्विक स्तर पर बेहतरीन बिक्री वाली एसयूवी में से एक है.
नई 2020 टुसों के अनवेलिंग के मौके पर, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) एस.एस. किम ने कहा-
“टुसों ने विश्वस्तरीय फीचर और जबरदस्त प्रदर्शन के साथ एसयूवी सेगमेंट को फिर से परिभाषित किया था. नया 2020 टुसों 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल बीएस6 इंजन के साथ है.यह भारत में एसयूवी के क्षेत्र में हुंडई के प्रभुत्व को और मजबूत करेगा”एस.एस. किम, ह्युदई (MD&CEO)
अंदर से टुसों का लुक
टुसों में 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गेयरबॉक्स है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयर बैग्स, फ्रंट और रिवर्स पार्किंग सेंसर और हिल असिस्ट फीचर के अलावा भी कई सारे फीचर्स हैं.
ये ह्युंदई टुसों भारत में ही मैन्युफैक्चर हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)