ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्विफ्ट 2021 लॉन्च, कार में नया क्या है और कितनी बढ़ी कीमत?

इस थर्ड-जनरेशन हैचबैक कार में स्टाइल में कुछ बदलाव किए गए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट 2021 लॉन्च हो गई है. इसका एक्स शोरूम प्राइज 5.73-8.41 लाख रुपये के बीच रखा गया है. इस थर्ड-जनरेशन हैचबैक कार में स्टाइल में कुछ बदलाव किए गए हैं. साथ ही इसमें पावरफुल और किफायती पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है. कार में क्या कुछ बदला है, आपको बताते हैं-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • नई स्विफ्ट में 90hp का 1.2 लीटर इंजन है.

  • गेयर बॉक्स में दो ऑप्शन हैं- 5 स्पीड मैनुअल, 5 स्पीड एटीम.

  • पिछले मॉडल के मुकाबले कीमतें करीब 15,000-24,000 हजार रुपये ज्यादा हैं.

पहली बार ड्यूल जेट इंजन

2021 की स्विफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव ये है कि पुराने 83hp, 1.2-लीटर K12 इंजन की जगह पर 90hp 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन लगाया गया है. इंजन का टॉर्क आउटपुट 113Nm है. कार में स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन दिया है इससे फ्यूल इकनॉमी बढ़ेगी. नई स्विफ्ट के गेयर बॉक्स में दो ऑप्शन दिए गए हैं- 5 स्पीड मैनुअल, 5 स्पीड एटीम.

कार के लुक में क्या नया है?

डिजाइन के नजरिए से देखें तो 2021 स्विफ्ट में हल्के फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. क्रॉस मेश ग्रिल की जगह पर क्रोम एक्सेंड लगाया गया है. कार के पिछले हिस्से में भी हल्का बदलाव किया गया है.

इंटीरियर में क्या है खास?

कार के अंदरूनी हिस्से में सीटों के फेब्रिक में बदलाव किया गया है. Swift VXi में नया ऑडियो हेड लगाया गया है, जिसमें टच कंट्रोल दिए गए हैं. पहले की तरह ही ब्लूटूथ, USB and AUX कनेक्टिविटी के विकल्प दिए गए हैं. वहीं टॉप मॉडल में क्रूज कंट्रोल के साथ कई सारे नए ऑप्शन दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×