ADVERTISEMENTREMOVE AD

MG हेक्टर एसयूवी इंडिया में लॉन्च, करीब 12 लाख है शुरुआती कीमत

MG HECTOR SUV के सबसे ऊंचे वर्जन में सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधाएं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

12.18 लाख की टंच suv - MG हेक्टर इंडिया में लॉन्च हो चुकी है. ये कार चार वर्जन में मिल रही है- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प..कुल मिलाकर बात करें तो कार के 11 अलग-अलग ऑप्शन हैं. सबसे ऊंचा वर्जन तो इस तरह फुली लोडेड है कि बस मजा आ जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंजन के भी तीन वैरिएंट हैं - 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल-हाईब्रिट इंजन और 2 लीटर डीजल इंजन. छह मैनुअल गीयर और 6 ऑटोमेटिक गीयर का भी ऑप्शन है.

कार की खास बात ये है कि इसे आप कनेक्टेड कार कह सकते है. इसमें इनबिल्ट ई-सिम लगा है जो इंटरनेट से जुड़ सकता और एक ऐप के जरिए इसे आप कार को दूर जाकर भी देख सकते हैं.

Petrol मॉडल

  • MG Hector 1.5 Style MT: Rs 12.18 lakh
  • MG Hector 1.5 Super MT: Rs 12.98 lakh
  • MG Hector 1.5 Super-Hybrid MT: Rs 13.58 lakh
  • MG Hector 1.5 Smart-Hybrid MT: Rs 14.68 lakh
  • MG Hector 1.5 Sharp-Hybrid MT: Rs 15.88 lakh
  • MG Hector 1.5 Smart DCT: Rs 15.28 lakh
  • MG Hector 1.5 Sharp DCT: Rs 16.78 lakh

डीजल मॉडल

MG Hector 2.0 Style MT: Rs 13.18 lakh

MG Hector 2.0 Super MT: Rs 14.18 lakh

MG Hector 2.0 Smart MT: Rs 15.48 lakh

MG Hector 2.0 Sharp MT: Rs 16.88 lakh

कार के मुख्य फीचर

ऑटोमेटिक गीयर का ऑप्शन सिर्फ 1.5 टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. लेकिन इसमें स्मार्ट हाईब्रिट सिस्टम नहीं है.

MG HECTOR SUV के सबसे ऊंचे वर्जन में सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधाएं
एमजी हेक्टर के इंजन और गीयर वर्जन
(फोटो: MG HECTOR)

MG हेक्टर स्टाइल

MG हेक्टर स्टाइल एंट्री लेवल वैरिएंट है जो कि पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध है. इसमें हाईब्रिट और ऑटोमेटिक गीयर का सुविधा नहीं है. हालांकि इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और ऑल राउंड डिस्क ब्रेक हैं. सिर्फ इसी वैरिएंट के हेडलाइट्स में हैलोजन प्रोजेक्टर लगे हैं. बाकी सबमें LED प्रोजेक्टर हैं. इसमें कनेक्टेड कार के फीचर भी नहीं हैं. हां इसमें ऑडियो सिस्टम जरूर लगा है

MG हेक्टर सुपर

इस वैरिएंट में LED लाइटें हैं, एलॉय वील्स लगे हैं, पार्किंग कैमरा है, क्रूज कंट्रोल और 1.4 इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन लगी है. इसमें भी इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा नहीं है

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कार के साथ पांच साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी है. पांच साल फ्री सर्विस और पांच साल ऑनरोड असिस्टेंस भी है. पांच साल के आगे लिए आप चार सर्विस पैकेज से भी कोई एक चुन सकते हैं.

MG हेक्टर स्मार्ट

इसे सर्वगुण संपन्न SUV कह सकते हैं. इसमें 10.4 इंच साइज की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन लगी है. इसमें चार एयरबैग्स का सेफ्टी फीचर भी है. लेदर अपहोल्स्ट्री और मशीन अलॉय भी लगे हैं.

MG हेक्टर शार्प

ये है इस कार का फुली लोडेड वर्जन. पैनोरामा व्यू के लिए सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैम्प्स, वाइपर्स और छह एयरबैग हैं. सिर्फ स्मार्ट और शार्प वैरिएंट में ही 'कनेटेक्टेड कार' का फीचर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×