ADVERTISEMENTREMOVE AD

Paytm से ऐसे बुक करें Covid-19 वैक्सीन स्लॉट, जानें पूरा प्रोसेस

Paytm vaccine slot: अभी तक CoWin पोर्टल या Aarogya Setu ऐप की मदद से वैक्सीन का स्लॉट बुक कर सकते थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Paytm vaccine slot booking: पेटीएम ऐप पर यूजर्स अब अपना स्लॉट खोजने के अलावा पेटीएम ऐप के माध्यम से अपने नजदीकी केंद्र पर कोविशील्ड और कोवैक्सिन के लिए टीके का स्लॉट भी बुक कर सकेंगे.

Facebook, Google और HealthifyMe जैसे स्टार्टअप पहले से ही कई टूल पेश कर टीकाकरण के लिए स्लॉट खोजने में लोगों की मदद कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने पिछले महीने कोविन को थर्ड पार्टी ऐप के साथ जोड़ने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए थे. जिससे डिजिटल ऐप के लिए इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हो गया.

0

इससे पहले मई में पेटीएम ने वैक्‍सीन का स्लॉट तलाशने के लिए अपने ऐप पर 'वैक्सीन फाइंडर' लॉन्च किया था. जिसके बाद अब पेटीम यूजर्स यहां अपना स्लॉट भी बुक कर पाएंगे. अभी तक CoWin पोर्टल या Aarogya Setu ऐप की मदद से वैक्सीन का स्लॉट बुक किया जा सकता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Paytm पर ऐसे बुक करें वैक्सीन स्लॉट

  • सबसे पहले Android या iOS डिवाइस पर पेटीएम ऐप खोलें.
  • पेटीएम ऐप में वैक्सीन स्लॉट फाइंडर विकल्प पर क्लिक करें.
  • यहां आपकों अपॉइंटमेंट बुकिंग का विकल्प मिलेगा.
  • अपने क्षेत्र का पिन कोड या जिले के नाम डालकर खोजे.
  • अब उम्र समूह जैसे 18 से 44 वर्ष या 45+ वर्ष के विकल्पों के माध्यम से विकल्पों को फिल्टर करें, और आपको जो खुराक मिलनी चाहिए - पहली या दूसरी.
  • टीका लेने के लिए समय का स्लॉट चुनें.
  • यदि स्लॉट उपलब्ध नहीं हैं, तो आप अलर्ट प्राप्त करने के लिए 'स्लॉट उपलब्ध होने पर मुझे सूचित करें' विकल्प पर क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×